हरियाणा: स्कॉर्पियों रोकने के लिए गाड़ी पर लटका EASI, दबंगों ने पुलिसकर्मी को घसीटा; 3 दिन बाद किया गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/car-(19)-1768665054111.webpकार सवार दबंगों ने पुलिसकर्मी को घसीटा। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, हिसार। एडीजीपी कार्यालय के सामने स्कार्पियो में सवार चार युवकों ने दंबगई दिखाई। हुड़दंगबाजी कर रहे युवकों को पुलिस कर्मचारी ने रोकना चाहा तो उसे गाड़ी में उठाकर ले गए।
दो किलोमीटर दूर जाकर पुलिस की टीम ने गाड़ी को रुकवाया, तब कहीं जाकर पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरा। उस समय चार आरोपितों पर हुड़दंग का मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ दिया था।
अब वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन दिन बाद उसी मामले में नई धाराएं जोड़ कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपित रावलवास निवासी समीर और मनीष से पुलिस थाना में कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाई गई। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मेघालय नंबर की स्कार्पियो बरामद की है। पुलिस दो और आरोपितों की तलाश में जुटी है। स्कार्पियो की भी जांच की जा रही है।
शराब के नशे में स्कार्पियो की छत पर बैठकर रहे थे हुड़दंगबाजी
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 14 जनवरी की रात को ईवीआर की 25 नंबर गाड़ी एडीजीपी कार्यालय के सामने खड़ी होकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मेघालय नंबर की एक काले रंग की स्कार्पियो वहां पर आई।
दो युवक स्कार्पियो की छत पर बैठे थे और हुड़दंगबाजी कर रहे थे। इसके अलावा शराब के नशे में वीडियो भी बना रहे थे। यह देखकर पुलिसकर्मी इएएसआइ कुलदीप स्कार्पियो के पायदान पर खड़ा होकर युवकों को नीचे उतारने लगा। चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया।
पुलिसकर्मी गाड़ी के पायदान पर ही खड़ा रहा। ऐसे में उसकी जान पर बन आई। पुलिस की टीम ने दो किलोमीटर पीछा कर स्कार्पियो को रुकवाया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया।
पुलिस थाना में करवाई उठक-बैठक
जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त मामले में दो आरोपितों रावलवास निवासी समीर और मनीष को गिरफ्तार किया। दोनों युवकों से सिविल लाइन थाना पुलिस में कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाई।
पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपितों की तलाश में पुलिस की टीमें छापामार कार्रवाई कर रही है।
- सुमित कुमार, डीएसपी
Pages:
[1]