ईरान में आगजनी और झड़पों के बीच स्वदेश लौटे भारतीय, IGI एयरपोर्ट पर अपनों को देखकर छलके आंसू
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/iran-to-india-1768666793927.webpईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ भड़की भीषण हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के बीच वहां फंसे भारतीयों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। एएनआई
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ईरान में खामेनेई शासन के खिलाफ भड़की भीषण हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के बीच वहां फंसे भारतीयों की वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार तड़के जब पहली दो वाणिज्यिक उड़ानें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आइ पर उतरीं, तो वहां का नजारा बेहद भावुक था। महीनों से डर के साये में रह रहे छात्र और नागरिक जब अपनों के गले मिले, तो हवाई अड्डे पर खुशी और राहत के आंसू बह निकले।
कई जगहों पर भीषण आगजनी और झड़पें
ईरान से लौटे नागरिकों ने वहां की रूह कंपा देने वाली स्थिति बयां की। वहां के शिराज मेडिकल इंस्टीट्यूट की एमबीबीएस छात्रा अर्श ने बताया कि पिछले दो हफ्ते किसी बुरे सपने जैसे थे। सड़कों पर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे थे और इंटरनेट ब्लैकआउट की वजह से हम अपने परिवार तक को नहीं बता पा रहे थे कि हम जिंदा हैं या नहीं। काम के सिलसिले में गए एक इंजीनियर ने बताया कि प्रदर्शनकारी गाड़ियों के आगे आ रहे थे और कई जगहों पर भीषण आगजनी और झड़पें हुईं।
एहतियातन वतन लौटे भारतीय
विदेश मंत्रालय के अनुसार, ईरान में अभी भी लगभग 9,000 भारतीय मौजूद हैं, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों की है। हालांकि यह कोई विशेष निकासी अभियान नहीं था, लेकिन भारत सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को व्यावसायिक उड़ानों से देश छोड़ने की सलाह दी थी। 15 जनवरी को हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उड़ानें बाधित हुई थीं, लेकिन अब आवाजाही सामान्य होने पर भारतीयों ने एहतियात के तौर पर वतन लौटना बेहतर समझा।
भारतीय दूतावास कर रहा सबसे संपर्क
दिसंबर के अंत से शुरू हुई इस हिंसा में अब तक करीब 3,000 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रियाल की गिरती कीमत से शुरू हुआ विरोध अब तख्तापलट की मांग में बदल चुका है। ईरान से आए यात्रियों ने बताया कि वहां शासन समर्थक और प्रदर्शनकारी आमने-सामने हैं। फिलहाल भारतीय दूतावास लगातार वहां मौजूद तीर्थयात्रियों और व्यापारियों के संपर्क में है और किसी भी आपात स्थिति के लिए स्टैंडबाय मोड पर है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली HC ने सिसोदिया की जीत पर सवाल उठाने वाली याचिका की खारिज, कहा-चुनाव परिणाम में हस्तक्षेप का आधार नहीं
Pages:
[1]