MP में एक लाख करोड़ से बनेंगी नई सड़कें, कोटा से भोपाल-विदिशा और सागर तक एक्सप्रेस-वे, केंद्रीय मंत्री गडकरी का ऐलान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/gadkari-in-vidisha-21541-1768666960007.webpविदिशा में कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश में कोटा से भोपाल-विदिशा होते हुए सागर तक 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से नया ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। यह राजमार्ग भोपाल-कानपुर, लखनऊ - और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। यह घोषणा शनिवार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विदिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में की। इस दौरान उन्होंने पूरे प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपयों की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी शनिवार दोपहर को विदिशा पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रोड शो किया। बाद में पुरानी कृषि उपज मंडी में 4400 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्वालियर से भोपाल होते हुए नागौर ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे को जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। अभी दिल्ली से ग्वालियर हाईवे बन रहा है। इसके बनने से साढ़े चार घंटे में ग्वालियर से दिल्ली पहुंचा जा सकेगा। इसे नागपुर तक आगे बढ़ाया जाएगा। इस नए हाईवे की दूरी 650 किमी होगी। जिस पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह हाईवे बन जाने से ग्वालियर से नागपुर की दूरी आठ घंटे कम हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक दो लाख करोड़ रुपये के कार्य हो गए हैं या चल रहे है। एक लाख करोड़ रुपये के कार्य आज मंजूर कर दिए हैं। गडकरी ने कहा कि सड़कों के निर्माण से प्रदेश में उद्योग-व्यापार बढ़ेगा। कार्यक्रम में मंत्री राकेश सिंह, गोविंद राजपूत, लखन पटेल के अलावा सांसद लता वानखेड़े, दर्शन सिंह चौधरी और 12 विधायक मौजूद थे।
प्रदेश में खुलेंगे 20 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर
गडकरी ने कहा कि प्रदेश में अभी पांच ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों की मंजूरी है, जिसमें से तीन का लोकार्पण कर दिया है। अब 20 और केंद्रों को जल्दी ही मंजूरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इनके खुलने से लोगों को कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से वाहन चलाने की ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
पैसों की नहीं, ईमानदार नेताओं की जरूरत
गडकरी ने कहा कि इस देश में विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। यहां बस काम करने वाले ईमानदार नेताओं की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यदि ईमानदारी से काम किया जाए तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि देश का विकास नेता नहीं आम लोग कर रहे है क्योंकि आम लोगों ने ही मोदी जी,शिवराज जी और हमें चुना है।
यह भी पढ़ें- देशभर में ATM लूटने निकले मेवात गिरोह का भोपाल में पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, गैस सिलेंडर व टूलकिट देखकर पुलिस भी हैरान
सीएम ने की रायसेन में मेडिकल कॉलेज की घोषणा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवराज सिंह चौहान के आग्रह पर रायसेन मेडिकल कालेज का निर्माण जल्दी कराने की घोषणा की। दरअसल इस कार्यक्रम में शिवराज ने कहा था कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में रायसेन में मेडिकल कालेज मंजूर हुआ था लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। उन्होंने इस काम में तेजी लाने का आग्रह किया।
गडकरी ने इन कार्यों की घोषणा की
[*]- सीआरएफ योजना के तहत प्रदेश के लिए 1600 करोड़ रुपये मंजूर
[*]- नसरुल्लागंज से रेहटी-बुधनी मार्ग को फोरलेन किया जाएगा। इस पर दो हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।
[*]- वन टाइम इंप्रूवमेंट स्कीम के तहत प्रदेश में 50 प्रोजेक्ट के लिए 4500 करोड़ रुपये मंजूर।
[*]- सीहोर जिले में गोपालपुर से भैरूंदा सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण को स्वीकृति।
[*]- विदिशा के उत्तरी बाइपास के लिए चार हजार करोड़ रुपये मंजूर।
[*]- सिरोंज- मेंहलुआ-बीना फोरलेन सड़क के लिए 1200 करोड़ रुपये स्वीकृत।
[*]- उज्जैन- झालावाड़ फोरलेन के लिए 2500 करोड़ रुपये मंजूर।
Pages:
[1]