अरवल में दो भाइयों के बीच हुआ विवाद, ईंट-पत्थर से कूंचकर 3 महीने की बच्ची की हत्या
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/JEHANABAD-CRIME-NEWS-(3)-1768668273147.webpजमीन को लेकर हुआ विवाद। (जागरण)
संवाद सहयोगी, कुर्था (अरवल)। थाना क्षेत्र के कुतुपुर गांव में जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट के दौरान तीन माह की एक मासूम बच्ची की ईंट मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।
मारपीट में मासूम बच्ची के माता-पिता भी जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया गया। घटना को लेकर पीड़ित नीतीश कुमार ने अपने ही सहोदर भाई विकास कुमार और भाभी कौशल्या देवी पर थाने में नामजद प्राथमिकी कराई है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है। नीतीश कुमार व विकास कुमार के बीच अक्सर जमीन लेकर विवाद होता था। शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
नीतीश का आरोप है कि उसी दौरान उनकी तीन माह की बच्ची कृति कुमारी, जो घर में सो रही थी, बड़े भाई और भाभी ने मिलकर ईंट-पत्थर कूच कर उसकी हत्या कर दी। मारपीट में मैं और मेरी पत्नी भी जख्मी हो गई।
जमीन विवाद को लेकर पहले भी दिया था आवेदन
नीतीश ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पहले भी कुर्था थाने की पुलिस को आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। नतीजा, विवाद में मासूम की जान चली गई।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने बताया कि वह वंशी प्रखंड में श्रम विभाग के अधिकारी के यहां निजी चालक के रूप में काम करता है। जबकि आरोपित बड़े भाई विकास कुमार दूसरे प्रदेश में निजी नौकरी करते है। वह 13 जनवरी को गांव आए थे।
इस बाबत पूछने पर कुर्था थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि पिता के बयान पर नामजद प्राथमिकी की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
Pages:
[1]