LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

अल्फा टू सेक्टर में दूषित पानी की समस्या से राहत, प्राधिकरण का दावा-लीकेज वाली पाइपों को कर दिया गया है दुरुस्त

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Drinking-Water-1768617525082-1768668514546-1768668522597.webpDrinking Water



जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बीते कई दिनों से अल्फा टू सेक्टर में खराब पानी की आपूर्ति का मामला प्राधिकरण के लिए मुसीबत बनी हुई थी। अंतत: इस मामले में अब अधिकारियों ने दावा किया है कि लीकेज वाली पाइपों को दुरुस्त कर जल की शुद्धता को सुधार दिया गया है। बीते कुछ दिनों से दूषित पानी पीने से लोगों के बीमार होने की खबरें चर्चा में थीं।
व्यवस्था को और बेहतर बनाने का किया वादा

कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति से जूझ रहे अल्फा दो सेक्टर में शनिवार को जलापूर्ति सामान्य रही। पाइपलाइन के जरिए घरों में पहुंचे पानी की सप्लाई में सेक्टरवासियों को किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। जिसके बाद सेक्टरवासियों ने पानी की आपूर्ति को सामान्य बताया है। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने व्यवस्था को और बेहतर बनाने का आश्वासन सेक्टरवासियों को दिया है।
जहां-जहां मिली कमी, उन्हें कर दिया दुरुस्त

एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर के हर घर में जाकर जायजा लिया। सेक्टर में ब्लाकवार हमारी टीम ने पाइपलाइन व गैल्वेनाइज्ड आयरन पाइप (जीआइ) की लीकेज को चिह्नित कर उसे दुरुस्त कर दिया है। उनका कहना है कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर, सोसायटी व गांवों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति के लिए प्राधिकरण प्रतिबद्ध है। शहर के लाेगों का स्वास्थ्य प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जहां पानी की लाइन में खामियां मिली थीं, उन्हें दूर कर दिया गया है। भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर पाइप लाइन को बदलकर साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

ज्ञात हो कि पिछले 15 दिनों से सेक्टर में लोग लगातार दूषित पानी की आपूर्ति आने का आरोप लगाते हुए शिकायत प्राधिकरण अधिकारियों से कर रहे थे। दूषित पानी पीने से सैकड़ों लोगों के बीमार होने के मामले सामने आने के बाद प्राधिकरण हरकत में आया और वृहद स्तर पर प्राधिकरण की टीम ने पानी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे थे।
स्थायी समाधान करने का वादा

अल्फा दो आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष भाटी ने बताया कि शनिवार को सेक्टर में पानी की आपूर्ति सामान्य रही है। किसी घर में दूषित पानी आने की या बीमार होने की भी कोई सूचना नहीं है। दोबारा इस तरह की पुनरावृत्ति न हो प्राधिकरण अधिकारियों से मांग है कि सेक्टर में पानी की नए सिरे से लाइन डाली जाए ताकि समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में दूषित पानी से 130 लोग हुए थे बीमार, पानी की गुणवत्ता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर उठे सवाल
Pages: [1]
View full version: अल्फा टू सेक्टर में दूषित पानी की समस्या से राहत, प्राधिकरण का दावा-लीकेज वाली पाइपों को कर दिया गया है दुरुस्त

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com