LLR अस्पताल में चल रहा बड़ा खेल, डॉक्टर ने पर्चे पर लिखा मोबाइल नंबर, मरीज को जांच के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी भेजा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Kanpur-news--1768668415271.webpजागरण संवाददाता, कानपुर। एलएलआर अस्पताल में मरीजों से खेल कर रहे मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डाक्टर कार्रवाई के घेरे में आ गए हैं। ओपीडी मरीज के पर्चे पर जांच के स्थान पर खुद का मोबाइल नंबर लिखने और निजी पैथोलाजी में जाकर बात करा देने की बात सामने आने के बाद जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है। साथ ही ओपीडी के पर्चे पर जेनेरिक दवा व साल्ट लिखने और मनमानी करने वाले डाक्टरों की जांच के लिए दो फार्मासिस्ट को हर दिन ओपीडी पर्चे की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
शनिवार को मेडिसिन विभाग की ओपीडी में डा. ब्रजेश कुमार को दिखाने के लिए पहुंचे ओमपुरवा के मरीज के पर्चे पर डाक्टर ने बिना दवा के सिर्फ जांच के लिए अपना मोबाइल नंबर लिख दिया। जब इसकी शिकायत निरीक्षण कर रहे प्राचार्य प्रो. संजय काला से की गई तब उन्होंने मरीज को डा. जेएस कुशवाहा की देखरेख में इलाज कराया और खुद ओपीडी पहुंचे।
जांच में क्या पता लगा?
जांच में प्राचार्य ने पाया कि डा. ब्रजेश की ओपीडी में दिखाकर आ रहे मरीजों के पर्चे पर दवा के स्थान पर सिर्फ मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। पूछने पर मरीजों ने बताया कि डाक्टर ने जांच कराकर आने के लिए कहा है। जब प्राचार्य ने मरीज से पूछा की कौन-कौन सी जांच करानी है। तब मरीज ने बताया कि डाक्टर ने कहा कि आरटीओ कार्यालय के पास बनी पैथोलाजी में जाकर मेरी बात करा देना।
प्राचार्य ने बताया कि पूर्व में भी डाक्टर का नाम निजी मेडिकल स्टोर की दवा लिखने में सामने आ चुका है। अब शासन को पत्र लिखकर डाक्टर पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस बारे में डा. ब्रजेश कुमार ने कहा कि पर्चे पर किसी प्रकार का कोई नंबर नहीं लिखा गया है। मैंने तो अस्पताल में संचालित पैथोलाजी का पता बताया था।
ओपीडी पर्चे की जांच करेंगे फार्मासिस्ट
प्राचार्य प्रो. काला ने बताया कि ओपीडी में चल रहे खेल को उजागर करने के लिए हर दिन ओपीडी पर्चे पर लिखी जा रही दवा, साल्ट और पैथोलाजिकल रिपोर्ट की जांच की जाएगी। इसकी रिपोर्ट फार्मासिस्ट हर दिन साझा करेंगे।
Pages:
[1]