deltin33 Publish time Yesterday 22:26

टोल कर्मियों की अभद्रता के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Kanpur-news-(1)-1768670164464.webp



संवाद सहयोगी, छिबरामऊ। हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर अधिवक्ता के साथ हुई घटना को निंदनीय बताते हुए अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। न्यायालय कार्य को आवागमन करने वाले अधिवक्ताओं से टोल वसूली न किए जाने की मांग की। डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

शनिवार को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ता तहसील परिसर छिबरामऊ में एकत्रित हुए। अधिवक्ताओं ने कहा कि कन्नौज जनपद के अंतर्गत छिबरामऊ आउटलाइन न्यायालय स्थित है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में अधिवक्ता कन्नौज से छिबरामऊ एवं छिबरामऊ से कन्नौज आवागमन करते हैं। टोल प्लाजा पर अधिवक्ताओं से निर्मित नियमित रूप से टोल वसूला जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। अधिवक्ता स्वयं कानून का अंग हैं। पुलिस एवं अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां शासकीय कर्तव्य के निर्वहन हेतु यात्रा करती हैं।

क्यो है अधिवक्ताओं की परेशानी?

उनसे किसी भी प्रकार का टोल शुल्क नहीं लिया जाता है। वही अधिवक्ता विशुद्ध रूप से न्यायालय के कार्यों के लिए आवागमन करते हैं। ऐसे में उनसे टोल शुल्क लिया जाना तर्कसंगत प्रतीत नहीं होता है। हैदरगढ़ टोल प्लाजा पर घटित घटना ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न की है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति कन्नौज जनपद में न हो। अधिवक्ता अपने दायित्वों का निर्वाहन कर सकें।

यह सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सभी ने अधिवक्ताओं के हितों को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित प्राधिकरण को आवश्यक निर्देश प्रदान किए जाने की मांग की। इससे अधिवक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार भविष्य में न हो। वही न्यायालय कार्य से आवागमन करने वाले अधिवक्ताओं से शुल्क वसूली का भी उचित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को सौंपा। इस दौरान चित्रांश राय सक्सेना, प्रणव सक्सेना, आफताब अहमद, विवेक राजपूत, रजनीश यादव, सुधीर सक्सेना, कौशल यादव, अमित दुबे व अवनीश वर्मा मौजूद रहे।
Pages: [1]
View full version: टोल कर्मियों की अभद्रता के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com