पटना मेट्रो के पश्चिमी कॉरिडोर में निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार, सचिवालय क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Patna-metro-news-(4)-1768671141069.webpपटना मेट्रो। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना मेट्रो परियोजना के तहत पश्चिमी कॉरिडोर में अंडरग्राउंड और एलिवेटेड दोनों खंडों पर कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन से नेहरू पथ के रास्ते एक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन विद्युत भवन को कनेक्ट करेगी। विद्युत भवन के पास नया अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है, जिससे सचिवालय क्षेत्र और आसपास के कार्यालयों को सीधी मेट्रो सुविधा मिलेगी।
यह अंडरग्राउंड मेट्रो टनल विद्युत भवन से आगे विकास भवन, पटना जू, राजा बाजार और रुकनपुरा होते हुए पाटलिपुत्र मेट्रो स्टेशन तक जाएगी।
पाटलिपुत्र मेट्रो स्टेशन के बाद मेट्रो सेवा एलिवेटेड ट्रैक पर संचालित होगी। एलिवेटेड कॉरिडोर पाटलिपुत्र से आरपीएस मोड़ और सगुना मोड़ होते हुए दानापुर मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा, जिससे पश्चिमी पटना और दानापुर क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
नेहरू पथ में अंडरग्राउंड टनल और स्टेशनों के निर्माण को लेकर मिट्टी जांच (सायल टेस्टिंग) की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। रिपोर्ट के आधार पर टनल और स्टेशन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
वहीं, दानापुर मेट्रो स्टेशन से पाटलिपुत्र मेट्रो स्टेशन के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। अधिकारियों के अनुसार निर्धारित समय-सीमा के भीतर इस खंड को चालू करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पटना मेट्रो में बहाली के नाम पर फर्जी इंटरव्यू, बेरोजगार युवाओं से ठगी; मामला पुलिस तक पहुंचा
Pages:
[1]