पटना से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, अलीगढ़ स्टेशन पर मची अफरातफरी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/train-late-1768671210729.webpजागरण संवाददाता, अलीगढ़। पटना से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना है। इसके चलते स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान सतर्क हो गए हैं। ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर चार रोककर चेकिंग कराई जाएगी। यह ट्रेन नान स्टाप है। बम की सूचना के चलते इसे रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें- काशी एक्सप्रेस में बम की अफवाह फैलाने वाला मुंबई से गिरफ्तार, तीन-तीन बार ट्रेन की फर्जी सूचना देकर फैला चुका है दहशत
एक दिन पहले ट्रेन में बम की सूचना देने वाला हुआ था गिरफ्तार
काशी- दादर एक्सप्रेस में बम की अफवाह फैलाने वाले राजेश शुक्ला को कैंट जीआरपी की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया थआ। तीन-तीन बार ऐसी शरारत से आरोपी ने लोगों को भयभीत किया।
तलाशी में पास से डायरी मिली है, जिसमें प्रमुख अधिकारी एवं कार्यालय के नंबर हैं। ऐसे आदतन अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से वाराणसी लाया गया।
इस बाबत गुरुवार को कैंट स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में पत्रकारों से मुखातिब क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि आरोपी राजेश शुक्ला जौनपुर के मछली शहर स्थित कोतवाली क्षेत्र में दियावां महादेव का निवासी है।
Pages:
[1]