कोहरे में एक के बाद एक भिड़ीं 7 गाड़ियां, मौत के बीच सुरक्षित बची गर्भवती महिला, 3 ड्राइवरों ने तोड़ा दम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/accident-1-1768671093011.webpप्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बेवर-बीसलपुर मार्ग पर शुक्रवार को घने कोहरे में अंदर सात वाहन टकरा गए। हादसों के बीच झगड़ा कर रहे दो चालकों की अपने टैंकरों के बीच दबकर मौत हो गई। उनके वाहन में पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इससे पहले, दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक की जान चली गई। एक अन्य हादसे में गर्भवती को अस्पताल लेकर जा रही बोलेरो पीछे से ईको कार में जा घुसी। इसमें चार लोग घायल हुए। 45 मिनट के अंदर तीन हादसों के कारण चार घंटे तक राजमार्ग पर जाम लगा रहा।
शुक्रवार सुबह को कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी। खैरपुर चौराहा पर सुबह आठ बजे मीरानपुर कटरा की ओर जा रहे मटर लदे ट्रक में सामने से आए खाली ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल दोनों ट्रक चालकों बरेली निवासी निहालुद्दीन व रामपुर निवासी इकबाल को पुलिस अस्पताल में भर्ती कराने ले गई। उपचार के दौरान निहालुद्दीन की मौत हो गई।
दूसरी ओर, हादसे के कारण सड़क का अधिकतर हिस्सा अवरुद्ध हो चुका था। उसी दौरान एक खाली टैंकर में पीछे से आए दूसरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे गुस्साए दोनों के चालक संभल निवासी राजपाल व धामपुर निवासी नसीम अहमद नीचे उतर आए। वे टैंकरों के बीच खड़े होकर झगड़ रहे थे, इतने में पीछे से आया धान से लदा ट्रक एक टैंकर में तेजी से जा घुसा।
इससे राजपाल व नसीम अहमद की अपने टैंकरों के बीच दबकर मौत हो गई। धान लदे ट्रक के चालक मैनपुरी निवासी मुनीष कुमार भी घायल हो गए, उनका राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार कराया जा रहा है। लगातार हादसों से लंबा जाम लग चुका था। पुलिस ने आनन-फानन दोनों टैंकर हटवाकर शव निकलवाए।
कुछ मिनट बाद जाम खुला तो एक ईको कार में बोलेरो जा घुसी। इसमें कार सवार अजीत कुमार, रोहित सिंह व चालक गुड्डू को हल्की चोटें आईं। सीट बेल्ट लगी होने से बोलेरो सवार मनजीत सिंह, उनकी गर्भवती पत्नी संचरना सिंह, चालक विनोद सुरक्षित रहे। बोलेरो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका था।
ऐसे में मनजीत सिंह दूसरे वाहन से अपनी पत्नी को खैरपुर अस्पताल ले गए, ताकि प्रसव करा सकें। सीओ ज्योति यादव ने बताया कि कोहरे के कारण लगातार हादसों के कारण दो घंटे यातायात बाधित रहा था। दोनों टैंकर चालक बहेड़ी चीनी मिल से शीरा कानपुर पहुंचाकर लौट रहे थे। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएंगी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में सड़क हादसा: आमने-सामने टकराईं दो रोडवेज बसें, मां-बेटे समेत 6 लोग घायल
Pages:
[1]