चरखी दादरी: धुंध में तीन वाहनों की टक्कर, कैंटर चालक की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/dead-body-(8)-1768671513915.webpचरखी दादरी में धुंध में तीन वाहनों की टक्कर। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। एनएच-152 डी पर चरखी दादरी जिले के झिंझर गांव के समीप धुंध में तीन भारी वाहन टकरा गए। हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई जबकि ट्राला चालक घायल हो गया। मृतक कैंटर चालक मनु पुरुषोत्तम महेंद्रगढ़ का रहने वाला था और अचीना ताल चौकी पुलिस ने दादरी नागरिक अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतक के स्वजनों के बयान पर तीसरे वाहन के चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
अचीना ताल चौकी प्रभारी एसआइ हरेंद्र सिंह ने बताया कि महेंद्रगढ़ निवासी मनु पुरुषोत्तम शनिवार सुबह कैंटर में जूते भरकर कोटपुतली से चंडीगढ़ की तरफ जाने के लिए चला था। जब वो एनएच-152 डी पर चरखी दादरी से निकलकर झिंझर गांव के समीप पहुंचा तो उसकी कैंटर सड़क पर खड़े ट्राला से टकरा गई। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य ट्राला ने कैंटर को पीछे से भी टक्कर मार दी।
हादसे में कैंटर सवार मनु पुरुषोत्तम गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में पीछे से कैंटर को टक्कर मारने वाले ट्राला का चालक भी घायल हो गया। हालांकि घायल का नाम-पता अभी पुलिस को पता नहीं चल पाया है। वहीं, मृतक मनु पुरुषोत्तम का पुलिस ने दादरी नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया।
चार भाइयों में सबसे छोटा था मृतक
मृतक के स्वजनों ने बताया कि मनु पुरुषोत्तम चार भाइयों में सबसे छोटा था और वो अविवाहित था। उसकी दो बहनें भी हैं। माता-पिता महेंद्रगढ़ में ही मजूदरी करते हैं।
एनएच-152 डी पर तीन वाहन टकरा गए और हादसे में कैंटर चालक की मौत हुई है जबकि ट्राला चालक घायल हो गया। मृतक के स्वजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने दादरी नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और सड़क पर ट्राला खड़े करने वाले चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
- हरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी एवं अचीना ताल चौकी प्रभारी
Pages:
[1]