चरखी दादरी में व्यक्ति ने की खुदकुशी, पेड़ से फंदा लगाकर दी जान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/dead-body-(8)-1768672156989.webpचरखी दादरी में व्यक्ति ने की खुदकुशी। फोटो फाइल
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। काकड़ोली हुक्मी निवासी एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास ही पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अजीत (55) मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बाढड़ा थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर दादरी नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है।
पुलिस को दिए बयान में काकड़ोली हुक्मी निवासी विजय ने बताया कि उसके भाई अजीत की पत्नी का 15 साल पहले देहांत हो गया था। उसके बाद से अजीत उनके पास रहता था। विजय ने बताया कि उन्होंने खेत में ही मकान बनाया हुआ है।
शुक्रवार शाम अजीत घर से निकला था और उसका शव समीप ही एक खेत पर चुन्नी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलते ही स्वजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही बाढड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा गया।
इसके बाद देर शाम ही शव पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने कागजी कार्यवाही पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संदीप ने बताया कि मृतक के बड़े भाई के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।
Pages:
[1]