तरनतारन में दर्दनाक सड़क हादसा, एयरपोर्ट से साले को लेकर आ रहे जीजा की मौत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/dead-body-(8)-1768672766366.webpएयरपोर्ट से साले को लेकर आ रहे जीजा की मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, तरनतारन। विस हलका खेमकरण के गांव भाई लधु निवासी वरिंदर सिंह बाठ की शुक्रवार की रात राष्ट्रीय मार्ग पर हादसे में मौत हो गई। दरासल वरिंदर सिंह बाठ अपने विदेश रहते साले को एयरपोर्ट से लेकर गांव भाई लधु जा रहे थे। जिस दौरान उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।
वरिंदर सिंह बाठ रात करीब पौने 10 बजे अपने साले को एयरपोर्ट से लेकर अपने गांव भाई लधु लिए रवाना हुए। जम्मू-कश्मीर-राजस्थान नेशनल हाइवे स्थित गांव सेरों समीप उनकी कार पहुंची थी कि धुंध के दौरान सामने से आ रहे वाहन की लाइट पड़ने से चालक वरिंदर सिंह का संतुलन बिगड़ गया।
नतीजन कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे दौरान वरिंदर सिंह गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे अस्पताल लिजाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे का पता चलते ही थाना सरहाली की पुलिस मौके पर पहुंची व शव कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरु कर दी। बाद दोपहर सिविल अस्पताल से शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया। बता दें कि हादसे दौरान वरिंदर का साला बाल-बाल बचा।
Pages:
[1]