अखबार के IT हेड की शर्मनाक करतूत: जिसे कहता था बहन, उसी पर बनाया प्यार का दबाव; पुलिस भी रह गई दंग!
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/crime-11Web-1768674306023.webpप्रतीकात्मक चित्र
संवाद सहयोगी, जागरण, नवाबगंज। हल्द्वानी से प्रकाशित एक अखबार में कार्यरत आइटी हेड ने मुंहबोली बहन का हाथ पकड़कर प्रेम का इजहार किया। जिसका मुंहबोली बहन ने विरोध किया। तब आइटी हेड ने उसे फंसाने की धमकी देते हुए जेब से चाकू निकाल अपने पेट में प्रहार कर खुद को घायल कर लिया।
युवती की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपित को लेकर थाने पहुंची। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती वर्ष 2017 में उत्तराखंड के हल्द्वानी से प्रकाशित एक अखबार के कार्यालय में जूनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत थी।
लगभग पांच वर्ष बाद उसी कार्यालय में हल्द्वानी के रघुनाथपुरम देवलचौड़ रामपुर रोड निवासी अजय आनंद की आइटी हेड के पद पर नियुक्ति हुई। अजय आनंद उसे बहन कहकर संबोधित करता था। युवती का आरोप है कि वह उससे केवल कार्यालय के कार्य को ही लेकर बातचीत करती थी। लेकिन वह व्यक्तिगत बातचीत का दबाव बनाता था।
कई बार समझाने के बावजूद उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। उसकी हरकतों से परेशान होकर उसने अपना तबादला बरेली कार्यालय में करा लिया। तब वह बरेली में उसके कार्यालय पहुंचा और उसपर बहन का रिश्ता निभाने का दबाव बनाने लगा। जिसका उसने विरोध किया तो वह वहां से चला गया।
आरोप है कि शनिवार को वह कार से गांव में स्थित उसके घर आ धमका और उसका हाथ पकड़ कर अपने प्यार का इजहार कर डाला। जिसका युवती और उसके स्वजन ने विरोध किया। तब आरोपित ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए जेब से चाकू निकाल कर अपने पेट में प्रहार कर दिया।
युवती ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। कार्यवाहक कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित पुलिस की हिरासत में है।
यह भी पढ़ें- शादी के 20 दिन बाद देवर ने लूटी नवविवाहिता भाभी की अस्मत, पति बोला- मुंह खोला तो जान दे दूंगा
यह भी पढ़ें- शर्मसार करने वाली वारदात: पड़ोसी ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, पत्नी ने ही दिया धर्म परिवर्तन की साजिश में साथ
Pages:
[1]