cy520520 Publish time Yesterday 23:57

DC W vs RCB W: स्‍मृति मंधाना ने लगाया जीत का चौका, शतक से चूकीं पर टीम को दिला दी जीत

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Smriti-Mandhana-(7)-1768674507638.webp

आरसीबी ने दर्ज की जीत।



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग 2026 के 11वें मुकाबले में शनिवार को स्‍मृति मंधाना की कप्‍तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 8 विकेट से हराकर जीत का चौका लगाया। लीग के चौथे सीजन में आरसीबी अब तक कोई मैच नहीं हारी है। दूसरी और दिल्‍ली की यह तीसरी हार है। मुकाबले की हीरो मंधाना रहीं। हालांकि, वह अपने शतक से चूक गईं।

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली ने 20 ओवर में 166 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज शेफाली वर्मा ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 41 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए। अपनी इस पारी में शेफाली ने 5 चौके और 4 छक्‍के लगाए। उनके अलावा दिल्‍ली की कोई भी बल्‍लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। आरसीबी की ओर से लॉरेन बेल और सायली सतघरे ने 3-3 विकेट चटकाए।

167 रनों के टारगेट को आरसीबी ने 18.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर चेज कर लिया। आरसीबी की शुरुआत खराब रही और ग्रेस हैरिस 1 रन ही बना सकीं। इसके बाद स्‍मृति मंधाना और जॉर्जिया वॉल के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी हुई। मंधाना ने 61 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में आरसीबी की कप्‍तान ने 13 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए। जॉर्जिया ने भी अर्धशतक लगाया। वह 42 गेंदों पर 54 रन बनाकर नाबाद रहीं।






9⃣6⃣ runs
6⃣1⃣ balls
1⃣3⃣ fours
3⃣ sixes

For her outstanding captain\“s knock, Smriti Mandhana is named the Player of the Match

Relive her knock ▶️ https://t.co/QxnVr2MXnT#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #DCvRCB | @mandhana_smriti pic.twitter.com/0Z7n9rWd5P — Women\“s Premier League (WPL) (@wplt20) January 17, 2026




यह भी पढ़ें- MIW vs UPW: हरलीन देओल ने यूपी वॉरियर्स को दिलाई पहली जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया

यह भी पढ़ें- DCW vs UPW Highlights: दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चखा जीत का स्‍वाद, यूपी ने लगाई हार की हैट्रिक
Pages: [1]
View full version: DC W vs RCB W: स्‍मृति मंधाना ने लगाया जीत का चौका, शतक से चूकीं पर टीम को दिला दी जीत

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com