Chikheang Publish time Yesterday 23:57

पटना में नीट छात्रा की मौत मामले में गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे IG, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच हुई तेज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/PATNA-NEET-STUDENT-CASE-1768674846368.webp

चित्रगुप्त नगर के गर्ल्स हॉस्टल के बहार पुलिस। (जागरण)



जागरण संवाददाता, पटना। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में गर्ल्स हॉस्टल में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत (Patna NEET student death) की घटना ने तूल पकड़ लिया है। यौन हिंसा की स्वजन की आशंका से पटना पुलिस प्रारंभिक जांच में इनकार कर रही थी।

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उस आधार पर जांच तेज कर दी है। पटना के रेंज आईजी जितेंद्र राणा की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस के आला अधिकारी मुन्ना चक स्थित उस गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे, जहां छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी।

एडीजी कमजोर वर्ग अमित कुमार जैन, रेंज आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा, सिटी एसपी पूर्वी सहित एसआईटी की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंची थी।

करीब डेढ़ घंटे तक एडीजी और रेंज आईजी हास्टल का मुआयना करते रहे। इस दौरान एसआईटी को भी दिशा निर्देश दिए गए। रेंज आईजी ने बताया कि एसआईटी के साथ घटनास्थल का मुआयना किया गया है। एसआईटी सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। अभी तक के अनुसंधान की समीक्षा भी की गई।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/Patna-NEET-student-death-1768675029833.jpg

पटना के रेंज आईजी जितेंद्र राणा।

एसआईटी की सात सदस्यीय टीम अलग अलग भूमिका में जांच कर रही है। शुरू में छात्रा को जिस अस्पताल में भर्ती किया गया, वहां की जांच रिपोर्ट से लेकर जिस अस्पताल में मौत हुई, वहां की रिपोर्ट की भी जांच की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तकनीकी जांच को महत्पवूर्ण माना जा रहा है। एसआईटी की जांच का दायरा पटना से लेकर जहानाबाद तक बढ़ गया है। एसआईटी ने हास्टल के उन सभी कमरों को देखा, जहां जहां सीसीटीवी कैमरे लगे है। कैमरे के तार कहां से गुजरे है, इसे भी देखा गया है।

जिस कमरे में छात्रा बेहोशी की हालत में मिली थी, उसका भी मुआयना किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर दूसरी राय (सेकेंड ओपिनियन) भी ली जा रही है। इस मामले में हॉस्टल बिल्डिंग के मालिक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटनाक्रम

[*]05 जनवरी: छात्रा गांव से चित्रगुप्त नगर स्थित हॉस्टल लौटी।
[*]06 जनवरी: बेहोशी की हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
[*]11 जनवरी: निजी अस्पताल में उपचार के क्रम में मौत हो गई।
[*]11 जनवरी: डॉक्टरों के बयान पर पुलिस बोली यौन शोषण की पुष्टि नहीं।
[*]12 जनवरी: पीएमसीएच में मेडिकल बोर्ड गठन कर हुआ पोस्टमार्टम।
[*]12 जनवरी: शव कारगिल चौक पर रखकर प्रदर्शन, मामले में प्राथमिकी।
[*]15 जनवरी: पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई बातों की दी जानकारी।
[*]15 जनवरी: गर्ल्स हॉस्टल के बिल्डिंग के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
[*]16 जनवरी: गृह मंत्री सम्राट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है।
[*]16 जनवरी: डीजीपी के आदेश एसआईटी गठित होने की जानकारी दी गई।
[*]17 जनवरी: एडीजी, रेंज आईजी, एसएसपी सहित एसआईटी घटनास्थल पर।


यह भी पढ़ें- पटना में नीट छात्रा की मौत पर सियासत तेज, प्रशांत किशोर के बाद अब कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने उठाए सवाल
Pages: [1]
View full version: पटना में नीट छात्रा की मौत मामले में गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे IG, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच हुई तेज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com