श्रेयसी सिंह पहुंचीं ओढ़नी डैम, अंतरराष्ट्रीय स्तर का वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए कह दी बड़ी बात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/water-sports-academy-Bihar-Sports-Minister-Shreyasi-Singh-visited-Odhani-Dam-in-Banka-1768675758459.webpबांका के ओढ़नी डैम जाकर वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के बारे में बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने दी जानकारी
जागरण टीम, बांका/कटोरिया (बांका)। ओढ़नी डैम को अब सिर्फ पर्यटन स्थल तक सीमित नहीं रखा जाएगा, बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। शनिवार को बिहार सरकार की खेल मंत्री सह सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह ने ओढ़नी डैम का स्थलीय निरीक्षण कर कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग जैसे ओलंपिक स्तर के जल खेलों के लिए वाटर स्पोर्ट्स अकादमी खोलने की घोषणा की।
कयाकिंग–कैनोइंग प्रशिक्षण को लेकर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया स्थल निरीक्षण
खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि ओढ़नी डैम जैसे विशाल और शांत जलाशय में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। यहां स्टेट सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में कयाकिंग और कैनोइंग का प्रशिक्षण बिहार सहित देशभर के खिलाड़ियों को दिया जाएगा। इससे राज्य के उभरते खिलाड़ियों को अपने ही प्रदेश में आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
तीन संभावित स्थलों की जानकारी जिला प्रशासन से ली।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए चिन्हित तीन संभावित स्थलों की जानकारी जिला प्रशासन से ली। उन्होंने जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला और जिला खेल पदाधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी को स्थल चयन के बाद प्रस्ताव खेल विभाग को भेजने का आदेश दिया। मंत्री ने कहा कि इससे रोजगार के अवसर खुलेंगे। कहा कि ओढ़नी डैम को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगी।
मोटरबोट से ओढ़नी डैम के बीच स्थित टापू पर पहुंची श्रेयसी
इसके बाद खेल मंत्री मोटरबोट के माध्यम से ओढ़नी डैम के बीच स्थित टापू पर बने रिसार्ट पहुंचकर प्राकृतिक सुंदरता, जलाशय और विदेशी पक्षियों की मौजूदगी की सराहना की। साथ ही रिसार्ट परिसर स्थित कैफेटेरिया, पार्क और स्विमिंग पूल का भी निरीक्षण किया। मौके पर डीएम नवदीप शुक्ला, एडीएम अजीत कुमार, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी, पमपम सिंह सहित अन्य अधिकारी थे।
Pages:
[1]