750 KM लंबा हाईवे और रामपुर का साथ: जानें किन 22 गांवों की जमीन लेगी सरकार, मुआवजे पर आई बड़ी अपडेट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/C-341-1-BRY1180-438125-1768676839841.webpरामपुर हाईवे
जागरण संवाददाता, रामपुर। उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने वाला पानीपत-गोरखपुर हाईवे रामपुर जिले की सीमा से होते हुए पास होगा। 750 किलोमीटर लंबा यह हाईवे रामपुर की सदर तहसील के अलावा स्वार, टांडा और बिलासपुर के गांवों से होकर बरेली की ओर प्रवेश करेगा। इस प्रस्तावित हाईवे को देखते हुए संबंधित गांवों में भूमि की रजिस्ट्री, क्रय-विक्रय व अवैध निर्माण पर रोक लगाई गई है।
तहसील स्वार के रजिस्ट्रार ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है। वैसे तो यह हाईवे रामपुर समेत प्रदेश के 22 जिलों से होकर गुजरेगा। लेकिन इसे लेकर रामपुर जिले में भी तैयारी शुरू कर दी गई है। तहसील प्रशासन ने जिले के गांवों की सूची तैयार की है। इसमें सदर व टांडा के पांच-पांच गांव आ रहे हैं।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना पानीपत-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग फेज-एक के तहत तहसील स्वार क्षेत्र की 22 ग्राम पंचायतों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रस्तावित है। इस क्रम में प्रशासन ने अधिग्रहण क्षेत्र में लैंड यूज चेंज, विक्रय विलेख रजिस्ट्री, किसी भी प्रकार के अनधिकृत निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
रजिस्ट्रार नवनीत कुमार महेश्वरी के आदेश के अनुसार, अधिग्रहण से प्रभावित सभी ग्राम पंचायतों में विक्रय पत्रों के निबंधन व पंजीकरण पर अगले आदेशों तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। आदेश का उद्देश्य अधिग्रहण प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारु बनाना गया है।
परियोजना से क्षेत्र को मिलेगा लाभ
इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से स्वार क्षेत्र की कनेक्टिविटी, व्यापार और आवागमन में बड़ा सुधार होने की उम्मीद है। हालांकि अधिग्रहण प्रक्रिया के दौरान जमीन संबंधी लेन-देन पर लगी रोक से स्थानीय स्तर पर गतिविधियां प्रभावित रहेंगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगले आदेशों तक प्रतिबंध यथावत रहेगा और जैसे ही आगे की प्रक्रिया तय होगी, संबंधितों को सूचित किया जाएगा।
स्वार के इन गांवों की भूमि क्रय-विक्रय करने पर रोक
स्वार के मधुपुरा, रुस्तमनगर छापर्रा, धनपुर निकट शाहदरा, शाहदरा धनपुर, मिलक काजी, समोदिया, खरदिया, अजीमनगर, शिवपुरी, हरनगला, मल्हपुरा, शाहदरा भोट, हरदासपुर कोठरा, शादीनगर हरदासपुर, ढौंकपुरी टांडा, मुस्तफाबाद ढौंकपुरी, छत्तरपुर, मुस्तफाबाद उर्फ टकलाबाद, मोहम्मदनगर, महूनागर, मिर्जापुर बिलासपुर तथा नानकार गांव शामिल हैं।
एसडीएम अमन देओल ने बताया कि धारा 80 लागू की है। प्रभावित ग्रामों के किसानों व भूमि स्वामियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री, भूमि उपयोग परिवर्तन या निर्माण कार्य नहीं करें। उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सदर व टांडा के पांच-पांच गांव से गुजरेगा हाईवे
तहसील सदर केके चौरसिया ने बताया कि सदर के ग्राम पैंदानगर, बगरखा, पदपुरा,देवरनिया नार्थ, खिमौतिया बख्ती हाईवे में आ रहे हैं। टांडा के मुकुटपुर, लालपुर, चंद्रपुरा, सकरथल, पीपली नायक, चक गजरौला, परसुपुरा, अल्लाहपुर गांव दायरे में होना बताए गए हैं। इसी तरह बिलासपुर सीमा से होते हुए बरेली की और पास होगा।
पानीपत-गोरखपुर हाईवे रामपुर से होकर गुजरेगा। इसकी जानकारी है। अभी इसके बारे में विस्तृत आदेश मिलने पर जानकारी दी जाएगी है।
- संदीप कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
यह भी पढ़ें- UP Road Update: दिल्ली से लखनऊ तक का सफर होगा सुपरफास्ट! अब मुरादाबाद-बरेली हाईवे को लेकर आया Update
यह भी पढ़ें- 4 Expressway Junction: गोरखपुर-शामली से लेकर ललितपुर तक, बरेली के चारों ओर बिछेगा Highway का जाल; क्या आपने देखा नया मैप?
Pages:
[1]