नोएडा में घने कोहरे से थमी सड़कों पर रफ्तार, प्रदूषित हवा से हो रही आंखों में जलन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Pollution-(79)-1768677619305.webpघने कोहरे से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर रोक लग गई।
जागरण संवाददाता, नोएडा। घने कोहरे से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर रोक लग गई। 50 मीटर विजिबिलिटी से वाहन चालकों को स्पीड कम और डिप्पर लाइट के साहरे ड्राइव करना पड़ी। शनिवार को आलम यह था कि घना कोहरा और प्रदूषित हवा में लोगों का चलना मुश्किल हो गया। दिल्ली एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। घर से बिना मास्क के निकलना स्वास्थ्य को नुकसानदायक साबित हो रहा है।
नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 385 और ग्रेनो का 336 बेहद खराब श्रेणी मे दर्ज हुआ। शहर के कई सेक्टरों की हवा गंभीर श्रेणी में बनी रहने से सुबह से शाम तक धुंध की चादर में बने रहे। वहीं शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिेग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी रहा।
ग्रेप 3 की पाबंदियों के बीच निर्माण कार्य नहीं थमा
वहीं सेक्टर 1 का एक्यूआई 412 रहा। दिल्ली से सटे होने के कारण हवा प्रदूषित बनी रही। वहीं सेक्टर 62 का एक्यूआई 374, सेक्टर 125 का 380, सेक्टर 116 का 375 बने रहने से हवा बेहद खराब रही। बता दें कि ग्रेप 3 की पाबंदियों के बीच निर्माण कार्य नहीं थमा है। नियमों के अनुसार गैर जरूरी निर्माण कार्य धडल्ले से चल रहे हैं। सड़कों पर खुदाई,मिट्टी के ढेर,इमारतों का निर्माण,आरएमसी प्लांट चल रहे हैं।
सेक्टर 50 के एफ ब्लाक में सड़क के किनारे बिजली निगम के वेंडर्स केबल बिछाने के लिए सड़क पर खुदाई कार्य कर रहे हैं। इससे सड़क पर मिट्टी का ढेर लगे रहने से वाहनों की आवाजाही से उड़ती धूल प्रदूषण का स्तर बढ़ा रही है। नियमों का पालन किए बगैर खुदाई कार्य चल रहा है। नोएडा प्राधिकरण भी पानी के छिड़काव नहीं कर रहा है। इससे प्रदूषण के स्तर कम नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में अधूरी सुरक्षा तैयारियों ने ली युवक की जान, 30 फीट गहरे बेसमेंट में डूबकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
Pages:
[1]