Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

20KM लंबी ललितपुर-जखौरा मार्ग का होगा कायाकल्प, 45 करोड़ से बनेगी टू-लेन सड़क

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/hardoi-road-accident-reason-1768677987444.webp



ललितपुर ब्यूरो। ललितपुर से जखौरा के बीच यात्रा करने वाले हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। वर्षों से जर्जर और बदहाली का दंश झेल रही 20 किमी लम्बी इस सड़क का कायाकल्प होने जा रहा है। शासन ने इस मार्ग को टू-लेन में तब्दील करने के लिए 45 करोड़ रुपये के बजट को हरी झंडी दे दी है।

लोक निर्माण विभाग ने निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे जल्द ही धरातल पर काम दिखने लगेगा।
ललितपुर से जखौरा के बीच 20 किमी.की सड़क जो कि 3.75 मीटर की बनी हुई है। यह पहले से ही जर्जर थी, लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश से इसका और भी बुरा हाल हो गया।

वर्ष 2024 में 3.77 करोड़ रुपये की लागत से इसकी मरम्मत कराई गई थी, लेकिन बारिश ने इसके घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी और यह जगह-जगह से उखड़ गई। अब एक बार फिर इस सड़क के जीर्णोद्धार की सुध ली गई है।

साथ ही इसके चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए शासन को भेजा। शासन ने गत दिनों इसके टू-लैन सड़क के निर्माण को मंजूरी देते हुए 45 कराेड़ रुपये मंजूर किए।

स्वीकृति के बाद अब विभाग ने भी सड़क निर्माण की दिशा में कार्यवाही तेज कर दी है। निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क का निर्माण शुरू कराया जाएगा।
सड़क किनारे लगे खम्भों को किया जाएगा शिफ्ट

जखौरा से ललितपुर सड़क के चौड़ीकरण में कई बिजली के खम्भे बाधा बन रहे हैं। इनको शिफ्ट करने के लिए पूर्व में बिजली विभाग और लोक निर्माण विभाग की ओर से एक संयुक्त सर्वे किया गया। सर्वे में पाया गया कि 30- 30 फीट दोनों ओर खम्भों को शिफ्ट किया जाएगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।
ललितपुर से जखौरा के बीच यह गाँव हैं मौजूद

जखौरा से ललितपुर के बीच यूं तो एक दर्जन गाँव मौजूद हैं। इनमें बूचा, अंधियारी, सतगता, बानौनी, रसोई, सिरसी, विनेकामाफी, विनेकातोरन, दैलवारा, जैलवारा, सिलगन, चितरा समेत एक दर्जन गाँव मौजूद हैं। लेकिन इस मार्ग से होकर कई अन्य गाँवों के लोग जाते हैं। यदि हाईवे को छोड़ दिया जाए तो यह सड़क ललितपुर से जखौरा होते हुए तालबेहट तक पहुंचती है।


ललितपुर से जखौरा के बीच सड़क को टू-लैन किया जाना है। इसको मंजूरी मिल गई है। निविदा प्रक्रिया प्रचलित में है, यह पूर्ण कराकर जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा। सड़क के बनने से एक दर्जन गाँव के हजारों लोगों को फायदा होगा।
- दानिश खान, सहायक अभियन्ता,
लोक निर्माण विभाग, ललितपुर।
Pages: [1]
View full version: 20KM लंबी ललितपुर-जखौरा मार्ग का होगा कायाकल्प, 45 करोड़ से बनेगी टू-लेन सड़क

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com