Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

इंडियन पोस्ट ने पंजीकृत डाक सेवा बंद की, अब रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से हवाई मार्ग से पहुंचेगी आपकी चिट्ठी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Indian-Post-1768678094226.webp

भारतीय डाक विभाग ने रजिस्ट्रड स्पीड पोस्ट की शुरुआत कर दी है।



जागरण संवाददाता, नोएडा। अगर आप कोर्ट के समन, कानूनी नोटिस या अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजने के लिए भारतीय डाक की पंजीकृत डाक सेवा का इस्तेमाल करते थे, तो यह खबर आपके लिए अहम है। भारतीय डाक विभाग ने अब इस पारंपरिक सेवा को बंद कर इसकी जगह रजिस्ट्रड स्पीड पोस्ट की शुरुआत कर दी है। सेक्टर 19 डाक विभाग के सीनियर पोस्ट मास्टर मनोज कुमार के अनुसार यह नई व्यवस्था तेज, आधुनिक और तकनीक आधारित होगी।

डाक विभाग के अनुसार, अब पंजीकरण की सुविधा केवल स्पीड पोस्ट वस्तुओं के लिए मूल्यवर्धित सेवा के रूप में उपलब्ध होगी। यानी पंजीकरण पत्र अब स्पीड पोस्ट के साथ जुड़ेगा, जिससे डिलीवरी पहले से कहीं अधिक तेज और भरोसेमंद होगी। खास बात यह है कि नई सेवा को भी पंजीकृत डाक की तरह पूरी कानूनी मान्यता मिलेगी।
हवाई जहाज से पहुंचेगा पत्र

पहले पंजीकृत डाक सड़क और रेल मार्ग से भेजी जाती थी, जिससे कई बार डिलीवरी में देरी होती थी। अब पंजीकृत स्पीड पोस्ट के जरिए पत्रों को हवाई परिवहन से भेजा जाएगा, जिससे समय की बचत होगी और ट्रैकिंग भी बेहतर होगी।
डिजिटल बन रहा डाक विभाग

सेक्टर 19 डाक विभाग के सीनियर पोस्ट मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि इस बदलाव की घोषणा 1 अक्टूबर को की गई थी और अब इसे लागू कर दिया गया है। डाक विभाग तेजी से डिजिटल हो रहा है। देशभर में 1.8 लाख डाक कर्मचारियों को स्मार्टफोन देने की तैयारी है। नोएडा में पहले चरण में 5,000 स्मार्टफोन दिए जाएंगे, जबकि 21,000 कर्मचारी अपने निजी फोन से पोस्टमैन मोबाइल एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस एप के जरिए डाकिया डिलीवरी की जानकारी तुरंत दर्ज करता है और प्राप्तकर्ता को सीधा मैसेज भी भेजा जाता है। साफ है कि भारतीय डाक अब भरोसे के साथ-साथ रफ्तार में भी नई ऊंचाई छूने को तैयार है।

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में अधूरी सुरक्षा तैयारियों ने ली युवक की जान, 30 फीट गहरे बेसमेंट में डूबकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
Pages: [1]
View full version: इंडियन पोस्ट ने पंजीकृत डाक सेवा बंद की, अब रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से हवाई मार्ग से पहुंचेगी आपकी चिट्ठी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com