स्मार्ट सिटी के नाम पर बरेली को मिला सिर्फ धोखा! करोड़ों खर्च के बाद भी राहगीर खा रहे हिचकोले
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/17brc_m_32_17012026_500-1768677736812.webpसड़कों पर गड्ढे
जागरण संवाददाता, बरेली। स्मार्ट सिटी में सड़कों के निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किया गया, लेकिन सुगम यातायात अभी भी दूर की कौड़ी बना हुआ है। इन सड़कों पर राहगीर हिचकोले खाने को मजबूर हैं। स्टेडियम, आर्मी साल्वेशन, बरेली कालेज, खुर्रम गौटिया समेत कई सड़कों का यही हाल है। ये सड़कें कई जगह से टूटी हैं और गड्ढे हो गए हैं।
इसके अलावा सीवर लाइन के डिप भी ऊंचे-नीचे हैं। दिन में तो ये गड्ढे और डिप दिख जाते हैं, लेकिन रात के अंधेरे में काफी परेशानी होती है। चार पहिया वाहन तो किसी तरह निकल जाते हैं, लेकिन दो पहिया वाहन के गड्ढे या डिप में जाने से पलटने का डर रहता है। लंबे समय से इस समस्या की अनदेखी की जा रही है।
आर्मी साल्वेशन रोड : सात जगह टूटी सड़क, 18 डिप ऊंचे-नीचे
आर्मी साल्वेशन रोड पर बड़ा डाकखाना से स्टेशन रोड तक एक किलोमीटर की सड़क पर सीवर लाइन के दो दर्जन से अधिक डिप हैं। इनमें 18 डिप ऊंचे-नीचे हैं। इस सड़क पर सात जगह सड़क टूटने से गड्ढे भी हो गए हैं। कई जगह तो डिप के पास ही गड्ढे हैं और गहरे भी हो गए हैं।
इससे लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। इस रोड पर कई बड़े-बड़े अपार्टमेंट के साथ स्कूल, होटल भी हैं। इसके बावजूद न तो टूटी सड़क की मरम्मत कराई जा रही है और न ही ऊंचे-नीचे डिप सही किए जा रहे हैं।
स्टेशन रोड : प्रवेश द्वार पर ही हादसे का इंतजाम
ट्रेन से आने वाले अधिकांश बाहरी लोग बरेली जंक्शन पर उतरकर शहर में प्रवेश करते हैं, लेकिन उनका स्वागत सबसे पहले टूटी सड़क से होता है। इसके बाद चौराहे के आगे डिवाइडर तिरछा होने से आए दिन इससे वाहन टकराते हैं। डिवाइडर की हालत इसे बयां कर रही है।
कुछ दूर चलने के बाद एक ही जगह दो डिप ऊंचे-नीचे होने साथ सड़क भी टूटी है। स्टेशन से कचहरी होते हुए सेठ दामोदर स्वरूप पार्क तक सवा किलोमीटर की सड़क तीन जगह टूटी है। इस पर पांच जगह डिप ऊंचे-नीचे हैं, जिनमें दो डीएम आवास के आसपास हैं।
बरेली कालेज रोड : जैन मंदिर के सामने भी स्थिति खराब
चौकी चौराहा से महिला थाना होते हुए बरेली कालेज तक की सड़क की भी स्थिति ठीक नहीं है। डेढ़ किलोमीटर की सड़क कार बाजार चौराहा तक तो सही है, लेकिन इसके बाद काफी खराब है। इस सड़क पर जैन मंदिर के पास चार डिप काफी ऊंचे-नीचे हैं।
इसके बाद फायर स्टेशन के पास भी चार डिप ऊंचे-नीचे हैं। इस सड़क से तमाम वीआइपी, अधिकारी, शिक्षक और डाक्टर रोजाना गुजरते हैं, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
एक बार फिर टूट गई सड़क
बियावानी कोठी से मालियों की पुलिया की तरफ जाने वाली सड़क मस्जिद के आगे खुर्रम गौटिया के पास कई बार सीवर लाइन की वजह से टूट चुकी है। कई बार तो बड़े-बड़े गड्ढे भी हो चुके हैं। मरम्मत के कुछ दिन बाद सड़क ठीक रहती है, लेकिन फिर वही स्थिति हो जाती है।
एक बार फिर से सड़क टूट गई है और गड्ढा होने लगा है। यहां पर रात के समय ज्यादा दिक्कत होती है, क्योंकि कई बार गलत दिशा में वाहन आते हैं और भारी वाहन भी सड़क पर खड़े होकर सामान भरते हैं, जिससे गड्ढे में वाहन जाने से हादसे की आशंका बनी रहती है।
शहर की जो सड़कें खराब हो गई हैं, उनका सर्वे करा लिया जाएगा। उन सड़कों की जल्द मरम्मत कराई जाएगी, ताकि लोगों को समस्या न हो।
- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें- UP Road Update: दिल्ली से लखनऊ तक का सफर होगा सुपरफास्ट! अब मुरादाबाद-बरेली हाईवे को लेकर आया Update
यह भी पढ़ें- UP वालों की लॉटरी! गंगा एक्सप्रेस-वे और बरेली-बदायूं हाईवे का हुआ \“महा-मिलन\“, बदल जाएगा सफर
यह भी पढ़ें- 4 Expressway Junction: गोरखपुर-शामली से लेकर ललितपुर तक, बरेली के चारों ओर बिछेगा Highway का जाल; क्या आपने देखा नया मैप?
Pages:
[1]