Startup India Ranking में उत्तराखंड को मिला ‘लीडर’ दर्जा, उद्योग विभाग को सौंपा सर्टिफिकेट आफ एप्रिसिएशन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Startup-India-Ranking-1768679006830.webpराष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को सर्टिफिकेट आफ एप्रिसिएशन सौंपा गया।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। केंद्र सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग की ओर से जारी स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग के पांचवें संस्करण में उत्तराखंड को आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र, जैसे बड़े राज्यों के साथ ‘लीडर’ श्रेणी में स्थान मिला है।
मजबूत और प्रभावी स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने की दिशा में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों के लिए राज्य को यह सम्मान प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर उत्तराखंड सरकार के उद्योग विभाग को सर्टिफिकेट आफ एप्रिसिएशन सौंपा गया।
यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि उत्तराखंड ने स्टार्टअप नीति के माध्यम से नवाचार, उद्यमिता, निवेश प्रोत्साहन और युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने में ठोस प्रगति की है।
राज्य सरकार द्वारा अपनाई गई अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं, समयबद्ध स्वीकृतियां और संस्थागत सहयोग ने स्टार्टअप के लिए भरोसेमंद माहौल तैयार किया है।
इंक्यूबेशन सेंटर, मेंटरशिप, फंडिंग सपोर्ट और मार्केट एक्सेस जैसी सुविधाओं ने स्थानीय नवाचारों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में ‘लीडर’ का दर्जा मिलने से उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रभावी माडल के रूप में देखा जा रहा है।
इससे निवेशकों का विश्वास और बढ़ेगा तथा रोजगार सृजन के नए अवसर खुलेंगे। विशेष रूप से पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देकर स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्टार्टअप को मजबूती मिली है।
उत्तराखंड 11 राज्यों के साथ उभरते लीडर्स श्रेणी में
स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में उभरते हुए लीडर्स की श्रेणी में उत्तराखंड के अलावा 10 अन्य राज्यों को भी इस श्रेणी में रखा गया है।
जिसमें आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, मणिपुर, मेघालय और नागालैंड शामिल हैं।
इसके अलावा असम, बिहार, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम, सिक्किम और त्रिपुरा को उभरते हुए लीडर्स की श्रेणी में रखा गया है।
‘यह सम्मान प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल नीतियां, सरल प्रक्रियाएं और मजबूत इकोसिस्टम विकसित किया है। युवाओं में नवाचार की अद्भुत क्षमता है और सरकार हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रही है। यह सफलता प्रदेश के उद्यमियों, स्टार्टअप और अधिकारियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।’
- पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
यह भी पढ़ें- देवभूमि के देवत्व की रक्षा करेंगे... छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, Jagran Forum में सीएम धामी ने बेबाकी से रखे विचार
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में 2.80 लाख लोगों तक पहुंची धामी सरकार, शिकायतों के निस्तारण में बना दिया नया रिकॉर्ड
Pages:
[1]