LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

भोपाल में लिफ्ट डक्ट में दबकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, तेज बदबू आने पर 11 दिन बाद हुआ खुलासा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/dead-person-2154563-1768680948792.webp

बुजुर्ग की मौत (प्रतीकात्मक चित्र)



डिजिटल डेस्क, भोपाल। मिसरोद क्षेत्र की चिनार ड्रीम सिटी कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लिफ्ट की डक्ट में दबकर 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। हैरानी की बात यह रही कि बुजुर्ग बीते 11 दिनों से लापता थे और स्वजन के साथ पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी, जबकि उनका शव उसी बिल्डिंग की लिफ्ट डक्ट में पड़ा रहा। मामले का खुलासा तब हुआ, जब डक्ट से तेज दुर्गंध आने लगी।
मैकेनिक ने चेक किया, तब पता चला

बताया गया कि बदबू आने पर बिल्डिंग प्रबंधन ने लिफ्ट मैकेनिक को बुलाया। जांच के दौरान नीचे उतरते ही मैकेनिक और स्टाफ के होश उड़ गए, जब उन्होंने लिफ्ट डक्ट में बुजुर्ग का शव देखा। सूचना मिलने पर मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
तीसरी मंजिल पर रहते थे बुजुर्ग

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 77 वर्षीय प्रीतम गिरी गोस्वामी के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ चिनार ड्रीम सिटी कॉलोनी के डी-ब्लॉक की तीसरी मंजिल पर रहते थे। वे पेशे से व्यापारी थे और वर्तमान में उनका बेटा मनोज व्यवसाय संभाल रहा है।
घर से धूप सेंकने निकले थे

स्वजन ने बताया कि 11 दिन पहले दोपहर करीब 12 बजे प्रीतम गिरी गोस्वामी घर से यह कहकर निकले थे कि वे नीचे धूप सेंकने जा रहे हैं। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने आसपास तलाश की, रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मिसरोद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने भी जांच की, लेकिन कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने के कारण कोई सुराग नहीं मिल सका।

यह भी पढ़ें- देशभर में ATM लूटने निकले मेवात गिरोह का भोपाल में पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, गैस सिलेंडर व टूलकिट देखकर पुलिस भी हैरान
मेंटेनेंस पर सवाल, लापरवाही की आशंका

परिजनों ने कॉलोनी प्रबंधन और मेंटेनेंस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि हर महीने डेढ़ हजार रुपये से अधिक मेंटेनेंस देने के बावजूद लिफ्ट अक्सर खराब रहती है और उसका चैनल गेट भी ठीक नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि घटना वाले दिन बुजुर्ग ऊपर से आ रही लिफ्ट का इंतजार कर रहे होंगे। चैनल गेट खुला होने और पैर फिसलने से वे नीचे गिर गए और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

इस दर्दनाक घटना ने कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था, मेंटेनेंस और प्रबंधन की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।





Pages: [1]
View full version: भोपाल में लिफ्ट डक्ट में दबकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, तेज बदबू आने पर 11 दिन बाद हुआ खुलासा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com