मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष इंतजाम, 900 अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/_magh-mela-2026-update-1768679710405.webpजागरण संवाददाता, प्रयागराज। दिव्य और भव्य महाकुंभ की तरह सुरक्षित माघ मेला के लिए नौ सौ अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। संगम सहित दूसरे स्नान घाट के आसपास वाले सभी बिजली के खंभों पर एक-एक जवान मुस्तैद हैं।
थल के साथ जल में भी मोटर बोट और वाटर एंबुलेंस के जरिए सुरक्षा-व्यवस्था का घेरा मजबूत किया गया है। सीसीटीवी फुटेज, वाच टावर से भीड़, यातायात व्यवस्था और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत है कि वह ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतेंगे और किसी भी सूचना को तुरंत उच्चाधिकारियों को देंगे।
कल्पवासियों, श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें सिविल पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बल, जल पुलिस, एटीएस कमांडो के अलावा दूसरे बल के जवान शामिल हैं। मगर मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान पर्व आरंभ होने से पूर्व ही अपेक्षा से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/mauni-amawasya-magh-mela-1768679702548.jpg
इसको देखते हुए मेला क्षेत्र में 900 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा, हेड कांस्टेबल, सिपाही और पीएसी के जवान हैं। योजना के मुताबिक, संगम नोज, दूसरे स्नान घाट, बड़े हनुमान मंदिर, वीआइपी घाट सहित दूसरे स्थलों पर बेहतरीन जवानों को तैनात किया गया है।
घाट के आसपास वाले सभी खंभो पर भी जरूरी उपकरणों के साथ सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद किया गया है। जल पुलिस, बाढ़ राहत पीएसी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान भी मोटर बोट, वाटर एंबुलेंस के जरिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं। प्रशिक्षित गोताखोरों को हर समय तत्पर रहने के लिए कहा गया है।
दूसरे विभाग, जनपदों से लगातार समन्वय
भीड़ और यातायात व्यवस्था का बेहतर प्रबंधन करने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार दूसरे विभागों, जनपदों से समन्वय बना रहे हैं। किस मार्ग से लगभग कितने वाहन गुजर रहे हैं, इसका अनुमान लगाते हुए उसी के तहत पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है।
मौनी अमावस्या पर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए सिविल, पीएसी के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। स्नान घाट के आसपास सभी खंभों पर एक-एक सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी लगाई है। पानी में भी जवान लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
-नीरज पांडेय, एसपी माघ मेला
Pages:
[1]