cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर, एक्वा लिंक लाइन मेट्रो को लेकर आया अपडेट; बॉटेनिकल गार्डन होगा बड़ा इंटरचेंज

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/metro-(10)-1768676113320.webp

एक्वा लिंक लाइन मेट्रो का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक शुरू हो सकता है।



कुंदन तिवारी, नोएडा। बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 एक्वा लिंक लाइन मेट्रो का निर्माण कार्य मार्च 2026 तक शुरू हो सकता है। इस योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) केंद्र सरकार के पास है। केंद्र सरकार से डीपीआर को फाइनल अप्रूवल हो चुकी है।

संकेत मिले है कि कुछ दिनों में परियोजना को मंजूरी मिलने वाली है। सूचना आते ही टेंडर जारी कर कंपनी को काम अवार्ड कर दिया जाएगा। ऐसे में निर्माण कार्य मार्च तक ही शुरू हो सकता है। हालांकि ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर पर केंद्र से अप्रूवल का इंतजार रहेगा।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि हाल ही में बातचीत हुई है, जल्द मंजूरी मिल सकती है। यह लिंक लाइन 11.56 किमी का मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को प्रदेश कैबिनेट से अप्रूवल के बाद केंद्र को भेज दिया गया था, कुछ दिनों में केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी। इसके बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

संभवता मार्च में इसका निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यह रूट पांच साल में बनकर तैयार होगा। रोजाना करीब 1.25 लाख लोग इस लिंक लाइन का प्रयोग करेंगे। इसके निर्माण में करीब 2254.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे। रूट के संचालन के साथ बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो का सबसे बड़ा इंटरचेंज होगा। यहां से दिल्ली के द्वारका से नोएडा के सेक्टर-62 तक चलने वाली ब्लू लाइन और बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी तक जाने वाली मेजेंटा लाइन है।

नया लिंक बनने से मेजेंटा और ब्लू लाइन के यात्रियों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वे के सेक्टर, आफिस या ग्रेटर नोएडा जाने में फायदा मिलेगा। वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा आपस में एक्वा लाइन मेट्रो से कनेक्ट है। यह लाइन सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। पूरा ट्रैक 29.707 किमी का है। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के ब्लू लाइन को जोड़ता है।

मुसाफिर को इस इंटर चेंज के लिए करीब 300 मीटर पैदल चलना पड़ता है। नए लिंक बनने से ऐसा नहीं होगा। डीएमआरसी की नोएडा में दो लाइन है। पहला ब्लू जो दिल्ली के द्वारका से नोएडा के सेक्टर-62 और मैजेंटा लाइन नोएडा के बाटेनिकल गार्डन से जनकपुरी तक है। उन्होंने बताया कि बॉटेनिकल गार्डन पर बनेगा नया स्टेशननई लिंक लाइन की डीपीआर के मुताबिक एक नया प्लेटफार्म या सेक्शन बनाया जाएगा, जो बाटेनिकल गार्डन मेट्रो को कनेक्ट करेगा।

यह लाइन एक्वा लाइन होगी। इसलिए इसका ट्रैक भी डीएमआरसी के ट्रैक से अलग होगा। संभवत: बाटेनिकल गार्डन में इस सेक्शन को बनाया जाए। प्रवेश व निकासी प्वाइंट बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ही दिया जाए क्योंकि नए लिंक के लिए अलग से टोकन काउंटर बनाए जाएंगे।
मेट्रो कॉरिडोर पर आठ स्टेशन होंगे

मेट्रो कारिडोर पर बाटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा प्रशासनिक भवन, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, पंचशील बालक इंटर कालेज स्टेशन बनाए जाएंगे। कारिडोर का आखिरी स्टेशन सेक्टर-142 होगा जो कि पहले ही बनकर तैयार है।
स्टेशन के आसपास होगी पार्किंग

मेट्रो स्टेशन और आसपास पार्किंग की व्यवस्था होगी ताकि यहां आने वाले लोगों को वाहन पार्किंग की सहूलियत मिल सके। एक्वा लाइन कारिडोर की गलतियों से सबक लेकर इसमें सुधार किया गया है। कोशिश होगी कि अधिकांश लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सके।
परियोजना की स्थिति

[*]परियोजना : बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक एक्वा लिंक लाइन मेट्रो
[*]लंबाई : 11.56 किमी
[*]स्टेशन : 08
[*]अनुमानित बजट : 2254.35 करोड़
[*]राइडरशिप : 1.25 लाख
[*]निर्माण कार्य : 5 वर्ष


यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में अधूरी सुरक्षा तैयारियों ने ली युवक की जान, 30 फीट गहरे बेसमेंट में डूबकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
Pages: [1]
View full version: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर, एक्वा लिंक लाइन मेट्रो को लेकर आया अपडेट; बॉटेनिकल गार्डन होगा बड़ा इंटरचेंज

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com