भोपाल में गोवंश का कटा पैर व सिर मिलने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने अवशेषों की अर्थी निकाली, थाने का किया घेराव
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/HS-thana-gherao-21562-1768683821144.webpहिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को समझाइश देती पुलिस।
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भोपाल शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारियलखेड़ा स्थित कचराघर में शनिवार को गोवंश के कटे हुए अंग पैर और सिर मिलने से तनाव फैल गया। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए अवशेषों की अर्थी निकालने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर प्रदर्शन को रोका और अंगों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से नाराज कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शन के मद्देनज़र पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने संगठनों का ज्ञापन लिया और निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ।
यह भी पढ़ें- भोपाल में लिफ्ट डक्ट में दबकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, तेज बदबू आने पर 11 दिन बाद हुआ खुलासा
एसीपी राकेश बघेल ने बताया कि मामले में गोवंश के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उधर, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी कैलाश कुशवाहा ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में गोवंश के अंग मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
Pages:
[1]