cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

भागलपुर से अपहृत दो छात्राओं के संबंध में सहेली ने बताया चौंकाने वाली बात, आइजी ने कहा- शीघ्र ढूंढ लेगी पुलिस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Bhagalpur-Girls-Abduction-1768684923754.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, भागलपुर। बबरगंज थानाक्षेत्र से आठ जनवरी 2026 को दसवीं कक्षा की दो छात्राओं के अपहरण मामले में एसआईटी को छात्रा की सहेली ने अहम जानकारी दी है। नगर डीएसपी द्वितीय राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम तकनीकी सेल की मदद से आरोपितों और छात्राओं तक पहुंचे का कर रही प्रयास, सफलता किसी भी समय मिलने की संभावना जताई जा रही है।

दो स्कूली छात्राओं के अपहरण मामले में रेंज आईजी विवेक कुमार ने एसएसपी प्रमोद कुमार यादव को उनकी अति शीघ्र बरामदगी की दिशा में सभी जरूर कदम उठाने का निर्देश दिया है। अपहरण के दसवें दिन भी दोनों छात्राओं की बरामदगी नहीं होने पर किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों का बुरा हाल है।

[*]रेंज आईजी विवेक कुमार ने अपहृत छात्राओं की अति शीघ्र बरामदगी का एसएसपी को दिया निर्देश
[*]पुलिस टीम मिले सुराग के आधार पर जल्द दोनों की बरामदगी के प्रयास में जुटी
[*]सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम तकनीकी सेल का गठन किया है
[*]पुलिस आरोपितों और छात्राओं तक पहुंचे का कर रही प्रयास
[*]सफलता किसी भी समय मिलने की जताई संभावना


डीएसपी सिटी द्वितीय राकेश कुमार, बबरगंज थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार पुलिस टीम के साथ सरयू देवी मोहन लाल स्कूल प्रशासन की मौजूदगी में छात्रा की सहेली से जो जानकारी ली उस आधार पर पुलिस की दो टीम तकनीकी सेल के साथ जिले से बाहर रवाना हो गई है। पुलिस की दोनों टीम जिले से बाहर किसी दूसरे जिले या राज्य के लिए रवाना हुई है इसको लेकर पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ बोलने से बच रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द दोनों छात्राएं सकुशल घर लौट आएंगी।
पुलिस मुख्यालय से भी ली जा रही जानकारी

मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने सरयू देवी मोहन लाल स्कूल के लिए आठ जनवरी 2026 को घर से निकली छात्राओं के रहस्यमय तरीके से अगवा कर लेने का मामला तूल पकड़ लिया है। घटनाक्रम को लेकर गठित पुलिस की विशेष टीम की कार्रवाई की जानकारी पुलिस मुख्यालय से भी ली जा रही है। स्थानीय लोगों की माने तो पूर्व में एक छात्रा के अपहरण और उसकी सकुशल वापसी को लेकर जो बातें सामने आई थी वह मानव तस्करी से जुड़ा था। इसको लेकर परिजन भी चिंतित हैं। हालांकि जांच और उनकी बरामदगी की कवायद में लगी विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि मानव तस्करी जैसी बात अबतक की जांच में सामने नहीं आई है। अब उनकी बरामदगी बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।
Pages: [1]
View full version: भागलपुर से अपहृत दो छात्राओं के संबंध में सहेली ने बताया चौंकाने वाली बात, आइजी ने कहा- शीघ्र ढूंढ लेगी पुलिस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com