यात्रीगण कृपया ध्यान दें...गया-हावड़ा, फरक्का एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के स्टोपेज बढ़ा दिए गए हैं
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Indian-Railways-Rail-fares-1768687807475.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, भागलपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव बढ़ाए गए हैं। भागलपुर से होकर चलने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस के ठहराव बढ़े हैं। कटिहार, किशनगंज, बेगूसराय, बरौनी होकर चलने वाली ट्रेनों के ठहराव भी बढ़े हैं। जिनमें राजधानी एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन भी शामिल हैं। पूर्व रेलवे ने ट्रेनों की सूची जारी की है। रेलवे बोर्ड के कोचिंग उप निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने पूर्व रेलवे को ठहराव का पत्र भेजा है।
जिसमें ट्रेनों के ठहराव को प्रायोगिक तौर पर बढ़ाए जाने की बात है। नवगछिया होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेन अवध असम एक्सप्रेस का ठहराव लंका स्टेशन पर दिया गया है। वहीं बांका, मुंगेर, खगड़िया, नवगछिया होकर नार्थ ईस्ट जाने वाली देवघर साप्ताहिक और फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ाया गया है।
अंडरपास के डिजाइन में बदलाव को लेकर गोड्डा सांसद के प्रति जताया आभारभीखनपुर संघर्ष समिति के बैनर तले खलीफाबाग चौक पर लोगों ने गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता मंतोष कापरी ने किया। सभी ने भीखनपुर में जनमानस के अनुरूप अंडरपास बनबाने में सांसद निशिकांत दुबे द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। भीखनपुर वासियों के लिए हर्षोल्लास का वातावरण बना दिया। भीखनपुर वासियों ने बताया कि सांसद निशिकांत दुबे ने रेल मंत्री से दूरभाष पर बात कर भीखनपुर की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया था। मानक के अनुरूप अंडरपास का निर्माण कराने का आग्रह किया था। रेल मंत्री से स्थानीय लोगों की बातचीत भी कराई थी। रेल मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिया था कि छह मीटर चौड़ा व 4.5 मीटर ऊंचा रेलवे अंडरपास बनाया जाए। रेलवे बोर्ड द्वारा अंडरपास का पुन: डिजाइन तैयार करने, डिजाइन के अनुसार बजट बनाने का निर्देश मालदा रेल मंडल को दिया। नई डिजाइन के अनुसार अंडरपास का निर्माण होगा। इस मौके पर रविशंकर प्रसाद, प्रदीप दास, अनन्त चौधरी, अमित वर्मा, विपिन शर्मा, विजय शाह, संजय सिन्हा, सिद्धार्थ, मनीष, रुबी दास आदि उपस्थित थे।
Pages:
[1]