cy520520 Publish time 2 hour(s) ago

भागलपुर : फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन का ऑफर, चार लाख, 56 हजार, 347 रुपये बैंक खाते से गायब

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/GOLD-LONE-CYBER-CRIMES-1768688930530.webp

प्रतीकात्मक तस्वीर



जागरण संवाददाता, भागलपुर। एसबीएफसी फाइनेंस कंपनी से आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी का गोल्ड लोनी बता चार लाख, 56 हजार, 347 रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। धोखाधड़ी की बाबत तिलकामांझी थाने में एसबीएफसी फानइेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने केस दर्ज करा दिया है।

दर्ज केस में मुंगेर जिले के घोरघट निवासी लेख राज को नामजद आरोपित बनाया है। तिलकामांझी थाने की पुलिस टीम केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नवगछिया के बिहपुर अमरपुर निवासी शाखा प्रबंधक प्रशांत चौधरी ने तिलकामांझी थानाध्यक्ष को जानकारी दी है कि दस जनवरी 2026 को एक ग्राहक जिसने अपना नाम लेख राज बताते हुए कंपनी की लैंड लाइन पर अपने मोबाइल से कॉल किया।

[*]तिलकामांझी थाने में दर्ज कराया एसबीएफसी फानइेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार ने केस
[*]घोरघट, मुंगेर निवासी लेख राज को बनाया नामजद आरोपित, छानबीन में जुटी पुलिस


उसने जानकारी दी कि वह आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी में उसका गोल्ड लोन चल रहा है। पर उस कंपनी का ब्याज दर काफी अधिक लग रहा है, इसलिए वह अपना गोल्ड आपकी कंपनी में ट्रांसफर कराना चाहता है। इसके बाद 15 जनवरी को लेख राज अपने साथ आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी तिलकामांझी का ग्राहक प्रतिनिधि, अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आई कार्ड एवं चेक बुक और सौ रुपये का स्टांप पेपर लेकर ब्रांच पहुंच गया।

कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद लेख राज के एक्सिस बैंक के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से 4,56,347 रुपये शाखा की तरफ से ट्रांसफर कर दिया गया। जिसके एवज में लेख राज ने उनकी शाखा में गोल्ड लेकर आने तक की अवधि के लिए 4,56,347 रुपये का चेक शाखा को सौंपते हुए बोला कि वह आईआईएफएल फाइनेंस कंपनी तिलकामांझी जाकर अपना गोल्ड लेकर आ रहा है।

यह बोल जो शाखा से गया फिर वापस नहीं आया। शाखा से उन्हें कॉल भी किया गया। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। मामले में शाखा प्रबंधक ने केस दर्ज कर धोखाधड़ी का रुपये वापस कराने का अनुरोध किया है।
Pages: [1]
View full version: भागलपुर : फाइनेंस कंपनी से गोल्ड लोन का ऑफर, चार लाख, 56 हजार, 347 रुपये बैंक खाते से गायब

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com