25 साल से अधिक समय से नहीं हुई पानी टंकी की सफाई
https://www.jagranimages.com/images/newimg/17012026/17_01_2026-17asa_4_17012026_172.webp25 साल से अधिक समय से नहीं हुई पानी टंकी की सफाई
संवाद सहयोगी, जामुड़िया : ईसीएल के कुनुस्तोडिया एरिया अंतर्गत कुनुस्तोडिया कोलियरी के ईसीएल आवासों में पानी आपूर्ति करनेवाली पानी टंकी की साफ-सफाई वर्षों से नहीं हुई है। वर्ष 1983 में बनी इस पानी टंकी के माध्यम से पूरे कोलियरी क्षेत्र के लगभग 600 आवासों में पानी की आपूर्ति की जाती है। पानी टंकी के पास में रहनेवाले बैंककर्मी आफताब अंसारी ने बताया कि पिछले 25 सालो से कुनुस्तोडिया कोलियरी इलाके में रहते हैं, आज तक कभी पानी टंकी की सफाई होते नहीं देखा है। पानी टंकी निर्माण हुए चालीस साल से अधिक हो गया है। ईसीएल कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से टंकी की साफ-सफाई होनी चाहिए। पानी का इस्तेमाल लोगों द्वारा स्नान करने, कपड़ा धोने, बर्तन धोने सहित सभी प्रकार के घरेलू कार्यों में किया जाता है। ऐसे में साफ सुथरा पानी नहीं होना लोगों को गंभीर बीमारी की चपेट में डाल सकता है। ईसीएल कुनुस्तोडिया कोलियरी के पंप आपरेटर मोहम्मद ओकेश ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र के लोगों को पानी आपूर्ति करनेवाली टंकी की सफाई हुए वर्षों हो गए है। पानी टंकी में ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन, नमक आदि छिड़काव करने का नियम है, लेकिन इसका भी पालन नहीं किया जाता है। कोयला खदान का पानी टंकी में आता है तो टंकी से सीधा ईसीएल आवासों में पाइपलाइन के माध्यम से सप्लाई कर दिया जाता है। दो हजार लीटर क्षमता की पानी टंकी से ईसीएल कुनुस्तोडिया कोलियरी के सैकड़ों ईसीएल आवासों में पानी की सप्लाई किया जाता है।
Pages:
[1]