केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में पीपा पुल का किया लोकार्पण, पशु आरोग्य शिविर का भी शुभारंभ
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/mirzapur--1768674742531.webpकेंद्रीय मंत्री ने 1.90 करोड़ की लागत से बने पीपा पुल का किया लोकार्पण
-छानबे क्षेत्र के गौरा परमानपुर गंगा घाट से आवागमन में होगी सहूलियत
-बिहसडा कला में मंडलीय वृहद पशु आरोग्य शिविर का किया शुभारंभ
जागरण संवाददाता, गैपुरा (मीरजापुर) : स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को छानबे विधायक रिंकी कोल के साथ विकास खंड क्षेत्र के गौरा परमानपुर गंगा घाट पर बने पीपा पुल का पूजन कर व फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य योजना सेतु के तहत एक करोड़, 90 लाख, 53 हजार रुपये की लागत से पीपा पुल को तैयार किया गया है। इस पीपा पुल से भदोही के डीघ ब्लाक के सेमराधनाथ, जंगीगंज, भदोही कालीन नगरी के साथ ही जनपदवासियों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, राष्ट्रीय सचिव चिकित्सा मंच डा.एसपी पटेल, प्रेम बहादुर सिंह, जोन अध्यक्ष अवधेश पाल, शिवराम पांडेय, इंद्रेश सिंह, सुजीत मोदनवाल आदि मौजूद रहे।
-----------------
पशुपालकों की संख्या कम देख केंद्रीय मंत्री हुईं नाराज
गैपुरा : छानबे क्षेत्र के बिहसड़ाकला स्थित महाशक्ति इंटर कालेज के मैदान में मंडलीय वृहद पशु आरोग्य शिविर का केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित और गो पूजन कर शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ने मंडल स्तर के कार्यक्रम में पशुपालकों व मवेशियों की संख्या देख नाराज़गी जताते हुए कहा कि लगता है प्रचार-प्रसार नहीं हुआ है। इस दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई व अन्नप्राशन भी कराया गया। अपर निदेशक ग्रेड टू विंध्याचल मंडल डा.हेमलता शर्मा ने पशु पालन विभाग के योजनाओं की जानकारी दी। सीडीओ विशाल कुमार, बीडीओ रामपाल, डा रत्नेश तिवारी आदि रहे।
Pages:
[1]