LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

दिल्ली-मुरादाबाद NH-09 पर चलती बस बनी डिलीवरी रूम, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/bus-(7)-1768695864396.webp

गर्भवती महिला शबीना ने चलती रोडवेज बस में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे दिया।



जागरण संवाददाता, हापुड़। दिल्ली-मुरादाबाद एनएच-09 पर शनिवार को एक ऐसी घटना घटी, जिसने इंसानियत की मिसाल पेश की। दिल्ली से रामपुर जा रही गर्भवती महिला शबीना ने चलती रोडवेज बस में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे दिया। बस चालक, पुलिस और मेडिकल टीम की त्वरित कार्रवाई से मां-बेटी दोनों सुरक्षित हैं।

जिला रामपुर के गांव कचनाल का मुर्शिद अपनी गर्भवती पत्नी शबीना व दो छोटे बच्चों के साथ दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।

छिजारसी टोल पार करने के बाद जैसे ही बस हापुड़ की ओर बढ़ी तो शबीना को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। बस दौड़ती रही, शबीना चिल्लाती रही व कुछ महिला यात्री उसे संभालती रही। कुछ ही देर में देहात थाने के पास बस में ही शबीना ने एक नन्ही बच्ची को जन्म दे दिया।

रोडवेज चालक ने तुरंत बस रोकी और देहात थाने पर सूचना दी। पुलिस ने बिना देर किए 108 एंबुलेंस बुलाई और लहूलुहान हालत में जच्चा-बच्चा को हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। अस्पताल में प्रसव कक्ष में मां-बेटी को आवश्यक उपचार दिया गया। शुरुआत में बच्ची के मुंह में गंदा पानी जाने से हालत थोड़ी बिगड़ी, लेकिन चिकित्सकों के प्रयास से दोनों ठीक हो गए। करीब चार घंटे बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर कपिल गौतम ने बताया कि बस में प्रसव की सूचना मिलते ही हमने प्रसूता कक्ष स्टाफ को अलर्ट कर दिया था। जैसे ही जच्चा-बच्चा अस्पताल पहुंचे तो आवश्यक उपचार दिया गया। अब दोनों स्वस्थ हैं और जल्द डिस्चार्ज हो सकते हैं।
मां..बोली सबने मिलकर बचा लिया

यह घटना बस चालकों, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की तत्परता की सराहना की है। वहीं, उन गर्भवती महिलाओं के लिए चेतावनी भी है जो लंबी दूरी की यात्रा करती हैं। मुर्शिद और शबीना ने बताया कि सबने मिलकर मां-बेटी की जान बचाई, यह ऊपरवाले की कृपा है।

यह भी पढ़ें- हापुड़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान आज, बूथों पर दर्ज कराएं दावे-आपत्तियां
Pages: [1]
View full version: दिल्ली-मुरादाबाद NH-09 पर चलती बस बनी डिलीवरी रूम, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com