Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

चकराता में गुलदार का आतंक, 19 बकरियों को मार डाला; पशुपालक पर भी किया हमला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/guldaar-ne-maara-1768681257306.webp



जागरण संवाददाता, देहरादून। चकराता वन प्रभाग से जुड़े कनासर रेंज के खरोड़ा गांव में गुलदार ने एक पशु पालक की 19 बकरियों को मार डाला। गुलदार ने डाकरा छानी में घुसकर बकरियों पर हमला किया।

गुलदार के हमले से ग्रामीणों में भय का माहौल है। शनिवार सुबह जब मवेशी पालक बकरियों को खोलने छानी में पहुंचा तो गुलदार ने उस पर भी हमला करदिया। बड़ी मुश्किल से उसने अपनी जान बचाई। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर नुकसान का जायजा लिया।

शुक्रवार शाम पशु पालक रणूदास रोजाना की तरह बकरियों को जंगल में चरान चुगान के बाद गांव से कुछ दूर स्थित डाकरा छानी में मवेशियों को बांधकर घर चला गया। इस दौरान रात में गुलदार ने छानी में घुसकर बाड़े के अंदर मौजूद 19 बकरियों को मार डाला। इसके बाद गुलदार छानी के अंदर ही दुबका रहा।

शनिवार सुबह जब रणूदास रोज बकरियों को खोलने छानी में पहुंचा तो बाड़े का दरवाजा खोलते ही गुलदार ने उस पर हमला किया। शोर मचाने पर आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का नजारा देख सभी के होश उड़ गए।

खरोड़ा के पूर्व प्रधान प्रताप डिमरी व पूर्व प्रधान धर्मदत्त डिमरी ने कहा गुलदार के हमले से पंचायत के लोग भयभीत हैं। पीड़ित ग्रामीण बकरी पालन से अपने घर परिवार का गुजर बसर करता है।

गुलदार ने उसकी 19 बकरियों को एक साथ मार डाला, जिससे पीड़ित मवेशी पालक के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। पूर्व प्रधान ने वन विभाग अधिकारियों से जंगली जानवर के नुकसान पहुंचाने पर पीड़ित मवेशी पालक को उचित मुजावजा दिलाने की मांग की।

ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पूर्व प्रधान ने पंचायत क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता से किसी अनहोनी की आशंका को लेकर वन विभाग से शीघ्र सुरक्षा उपाय किए जाने का आग्रह किया।
Pages: [1]
View full version: चकराता में गुलदार का आतंक, 19 बकरियों को मार डाला; पशुपालक पर भी किया हमला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com