हापुड़ में डीएम के आश्वासन पर 26 दिनों से चल रहा धरना स्थगित, कई मांगों पर बनी सहमति
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Dharna-1768696160358.webpडीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। तहसील प्रांगण में टोल हटाने, तिगरी एवं लठीरा के बीच गंगा पर पुल बनाने तथा बाइपास को स्याना चौराहे तक करने की मांग को लेकर धरना चल रहा था। शनिवार को डीएम के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया।
समाज सेवी पंकज लोधी पिछले 26 दिनों से नगर पालिका सीमा से टोल प्लाजा हटवाने सहित अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे थे। पंकज लोधी का कहना था कि गढ़मुक्तेश्वर एवं ब्रजघाट एक ही नगरपालिका के दो हिस्से हैं। ऐसे में बीच में टोल बनाकर लोगों को आर्थिक नुकसान दिया जा रहा है।
गढ़मुक्तेश्वर एवं ब्रजघाट के सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आवागमन होता है। ऐसे में उनको अपनी ही पालिका में आने जाने पर टोल देना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त लठीरा एवं तिगरी के बीच गंगा पर पुल बनाने की मांग को लेकर धरना चल रहा था। शनिवार को धरना स्थल पर पहुंचे डीएम अभिषेक पांडेय ने कहा कि तिगरी एवं लठीरा के बीच गंगा पर पुल बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
इस दौरान उन्होंने पुल को लेकर बनाए गए नक्शे को वहां दिखाया। ब्रजघाट बाइपास जो कि गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका सीमा से टोल प्लाजा के पास से निकाला जाना प्रस्तावित है, उसके बारे में कहा कि यह धरातल पर नहीं है। पंकज लाेधी ने बताया कि डीएम ने गढ़ ब्रजघाट सीमा में टोल प्लाजा की कमियों के संबंध में 20 तारीख को एक प्रतिनिधिमंडल अपने कार्यालय में बुलाया है, जिसमें संबंधित टोल अधिकारियों के समक्ष कमियों को पटल पर रखा जाएगा।
इसके बाद समाज सेवी पंकज लोधी ने धरने काे समाप्त कर दिया। इस मौके पर मोंटी चौधरी, जय सिंह राणा, बबलू सहगल, कृष्णवीर सिंह, पुष्पेंद्र चौधरी, आनंद गुर्जर उर्फ बबलू प्रधान, माजिद ठाकुर, राजकुमार चौधरी, राकेश स्वामी, विष्णु दत्त नागर, गौरव राय गौतम, हिमांशु राय, सुशील कुमार, विपिन गौतम, धीरज कुमार, एडवोकेट कुंवरपाल, संदीप निषाद, एडवोकेट दीपक कुमार, उमेश कुमार लोधी, कपिल लोधी, पुष्पेंद्र आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुरादाबाद NH-09 पर चलती बस बनी डिलीवरी रूम, महिला ने दिया बच्ची को जन्म
Pages:
[1]