हरियाणा के कांग्रेस नेता को मिली दोबारा जान से मारने की धमकी, दलित बच्चे की उत्पीड़न के मामले में मदद कर रहे
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Call-1768697207461.webpकांग्रेस नेता को मिली जान से मारने की धमकी।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। सेक्टर-नौ में एक सैलून पर सेविंग कराते समय कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया को किसी ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। जितेंद्र चंदेलिया ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी है। चंदेलिया पलवल के होडल क्षेत्र के बंचारी गांव के अनुसूचित जाति के बच्चे की उत्पीड़न के मामले में मदद कर रहे हैं।
इस मामले में एक गांव पूर्व सरपंच फेसबुक पर पोस्ट डालकर उन्हें जाने मारने की धमकी दी। इस मामले में उन्होंने पुलिस आयुक्त से मिल कर धमकी के बारे में शिकायत की थी। पुलिस आयुक्त को शिकायत देने के बाद भी थाना तिगांव पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। अब शनिवार को फिर से उन्हें इस तरह की धमकी मिली है।
इस मामले में उन्होंने थाना सेक्टर-आठ पुलिस को शिकायत दी है और 112 नंबर डायल पर भी सूचना दी है। थाना सेक्टर-आठ प्रभारी दिलबाग सिंह का कहना है कि उन्हें तो वह शिकायत दे कर नहीं गए। हो सकता है कि किसी अन्य पुलिसकर्मी को दे गए होंगे। जान से मारने की धमकी देने शिकायत दी है तो इसकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में कूड़ा उठान के लिए वेंडरों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, नई एजेंसी पर ब्रेक
Pages:
[1]