गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, 40 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जा मुक्त
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/GHaziabad-News-Update-(85)-1768701577763.webpसिद्धार्थ विहार में अवैध निर्माण को तोड़ती आवास विकास परिषद की टीम। सौ. परिषद
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। आवास विकास परिषद ने सिद्धार्थ विहार योजना के तहत सेक्टर-4 में तीन हजार वर्गमीटर भूमि पर किए जा रहे कब्जे को हटवाया। अधिकारियों का दावा है कि 40 करोड़ की भूमि पर चोरी-छिपे कब्जाधारक बाउंड्रीवाल करा रहे थे।
मौके पर पहुंची टीम का कब्जाधारकों ने विरोध भी किया, लेकिन अधिकारियों ने सख्ती के साथ चारदीवारी को ध्वस्त कराया।
अधीक्षण अभियंता एके मित्तल ने बताया कि शनिवार सुबह तड़के घने कोहरे का फायदा उठाते हुए कब्जेदार सिद्धार्थ विहार योजना के सेक्टर-4 में 3000 वर्गमीटर जमीन पर निर्माण करा रहे थे।
सूचना मिलते ही निर्माण खंड-2 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद कब्जेदारों द्वारा भीड़ एकत्रित कर झूठे तथ्यों के साथ कड़ा विरोध किया गया।
इसका टीम ने डटकर सामना करते किया और बिना दबाव में आए अवैध कब्जे को ध्वस्त करा दिया। अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। टीम में सहायक अभियंता कमलेश, आफताब, अवर अभियंता योगेन्द्र गुप्ता, मुकुल विवेक और राम कुमार राणा थे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आशियाना बनाने की चाहत होगी पूरी, आवास विकास परिषद पहली बार ला रहा आवासीय प्लॉट योजना
यह भी पढ़ें- 40 करोड़ से गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार का होगा विकास, सड़कों के साथ बुनियादी सुविधाएं होंगी दुरुस्त
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में सड़कें बदहाल, गड्ढों और धूल से लोग परेशान; जिम्मेदार कौन?
यह भी पढ़ें- साल बीता लेकिन नहीं बदली गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार की तस्वीर, बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल
Pages:
[1]