आधार कार्ड की मांग पर गोरखपुर में युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, पोल पर चढ़कर लगाई जैकेट में आग
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Fire-1768701835144.webpतस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। घसीकटरा चौराहे पर शनिवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब आधार कार्ड बनवाने की मांग को लेकर एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया। स्थानीय लोगों और पुलिस के समझाने के बावजूद युवक नीचे नहीं उतरा।
हालात उस समय और गंभीर हो गए, जब उसने पोल पर बैठे-बैठे अपनी जैकेट में आग लगा ली। घटना से चौराहे पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।फायर ब्रिगेड की टीम ने युवक को नीचे उतारा। घटना के चलते करीब डेढ़ घंटे तक चौराहे पर अफरा-तफरी की स्थिति रही।
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तिवारीपुर इलाके का 24 वर्षीय सत्यम अचानक घसीकटरा चौराहे पर पहुंचा और बिना कुछ कहे बिजली के पोल पर चढ़ गया। पोल पर लगे लोहे के एंगल पर बैठकर वह जान देने की बात करने लगा और बार-बार आधार कार्ड दिलाने की मांग दोहराता रहा। नीचे खड़े लोग उसे समझाते रहे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था।
कुछ देर बाद युवक ने अचानक अपनी जैकेट उतारी और माचिस से उसमें आग लगा ली। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका में लोग पीछे हट गए और तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई। करीब 20 मिनट बाद दमकल की गाड़ी और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने पहले युवक को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। स्थिति बिगड़ती देख रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
पोल के बगल में स्थित एक कटरा के दूसरे तल पर पहुंचकर टीम ने युवक के हाथ से जलती जैकेट छीनी और उसे पकड़कर सुरक्षित नीचे उतारा। तिवारीपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि सत्यम घसीकटरा चौराहे पर एक परिवार के यहां रहता था। पति की मौत होने के बाद महिला ने सत्यम को घर से निकाल दिया।
महिला का कहना था कि वह अपनी बेटी के साथ रहती है और सत्यम शराब के नशे में रोज हंगामा करता है। वहीं युवक का कहना है कि महिला के पति ने उसे गोद लिया था और उसके आधार कार्ड में पिता के नाम की जगह उसी व्यक्ति का नाम दर्ज है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप; पति हिरासत में
आरोप है कि पति की मौत के बाद महिला ने उसका आधार कार्ड छीन लिया। वह नया आधार कार्ड बनवाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुराने कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है, जिसकी जानकारी परिवार के लोग नहीं दे रहे हैं। इसी तनाव के चलते वह यह कदम उठाने पर मजबूर हुआ।
प्रभारी निरीक्षक थाना तिवारीपुर पंकज सिंह ने बताया कि डेढ़ माह पहले भी सत्यम ने घर में घुसने की कोशिश की थी और उस दौरान छत से कूद गया था। शांतिभंग की आशंका में उसका चालान किया गया है।
Pages:
[1]