LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

मथुरा में 32 करोड़ की चांदी लेकर फरार हुए दो व्यापारी, एसएसपी ने तलाश में लगाई 2 थानों की पुलिस

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/ssp-shalok-kumar-singh-1768703463250.webp

फाइल फोटो।



जागरण संवाददाता, मथुरा। भाव के आसमान पर पहुंची चांदी के दामों से कारोबारियों की नीयत डोल गई। शहर के दो दर्जन कारोबारियों की 1200 किलो चांदी लेकर दो कारोबारी फरार हो गए। 15 दिन तक दोनों का पता न चलने पर बाजार में खलबली मच गई है। 32 करोड़ की चांदी लेकर फरार कारोबारियों के खिलाफ एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश देते हुए दो थानों की पुलिस को लगाया गया है।

मामले के बाद चांदी कारोबार में धोखाधड़ी की आशंका को लेकर पुलिस को सक्रिय किया गया है। मथुरा में चांदी का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। शहर के बड़े सराफा कारोबारी चांदी की बिक्री भी चुनिंदा कारोबारियों के जरिए करते हैं।
15 दिन पहले चांदी बेचने निकले थे दो कारोबारी, सहम गया बाजार

शहर में वृंदावन वाले के नाम से मशहूर सर्राफ बनवारी अग्रवाल और दिनेश अग्रवाल कई वर्ष से चांदी की खरीद-फरोख्त करते हैं। ये लोग अन्य सराफा कारोबारियों की भी चांदी की बिक्री करने के लिए दूसरी मंडियों में जाते हैं। लंबे समय से काम करते आने के कारण तमाम सराफा कारोबारियों को दोनों भरोसा था। 15 दिन पूर्व दोनों सराफा कारोबारी शहर के दो दर्जन से अधिक कारोबारियों की करीब 1200 किलो चांदी लेकर बेचने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। दोनों के फोन बंद आने लगे।
एसएसपी ने बुलाई शहरी थानेदारों की बैठक, तलाश में जुटी टीमें

ठगी का एहसास होने पर जब कारोबारी दोनों के घर पहुंचे तो ताले पड़े थे। इसके बाद कारोबारियों के होश उड़ गए। शनिवार शाम नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर महामंत्री शशिभानु गर्ग के नेतृत्व में सराफा कारोबारियों ने एसएसपी श्लोक कुमार से आवास पर मुलकात की। कारोबारियों ने बताया कि फरार हुए कारोबारियों पर पूरे बाजार को भरोसा था। इससे पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई।
चांदी की कीमत 32 करोड़ रुपये बताई गई है

फरार हुए कारोबारियों द्वारा ले जाई गई चांदी की कीमत 32 करोड़ रुपये बताई गई है। सराफा कारोबारी प्रदीप खंडेलवाल व गोपेश खंडेलवाल ने बनवारी तथा महेश गर्ग, प्रदीप खंडेलवाल ने दूसरे व्यापारी दिनेश के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। महामंत्री शशिभानु गर्ग ने बताया कि एसएसपी ने दोनों प्रार्थना पत्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Pages: [1]
View full version: मथुरा में 32 करोड़ की चांदी लेकर फरार हुए दो व्यापारी, एसएसपी ने तलाश में लगाई 2 थानों की पुलिस

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com