deltin33 Publish time 1 hour(s) ago

पहले रहा पीएफआई का पश्चिमी प्रभारी, अब खरीद रहा था चोरी का माल; गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/GHaziabad-News-Update-(87)-1768703809864.webp

पुलिस गिरफ्त में आरोपित परवेज आलम। पुलिस



जागरण संवाददाता, भोजपुर। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई(पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का पश्चिमी यूपी प्रभारी रह चुका आरोपित कलछीना गांव में स्क्रैप की आड में चोरी का माल खरीद रहा था। भोजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को दबोच लिया।

उसके पास से ट्यूबवेल चोरी का 30 मीटर पाइप बरामद हुआ है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। आरोपित के खिलाफ पूर्व में बलवा समेत अन्य धाराओं में मुरादनगर, मेरठ के लिसाड़ी गेट व थाना नौचंदी समेत अन्य थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं।
चोरी का 30 मीटर पाइप बरामद

एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव कलछीना का परवेज आलम है। उसने गांव में स्क्रैप की दुकान खोली हुआ है। कुछ दिन पहले कलछीना गांव के किसान की ट्यूबवेल से पाइप चोरी हुआ था। किसान ने छानबीन की तो पता चला कि परवेज की दुकान पर पाइप को बेचा गया था।

किसान ने थाने में शिकायत दी, जिसपर पुलिस छानबीन में जुटी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने परवेज की दुकान पर दबिश दी तो चोरी का 30 मीटर पाइप बरामद हुआ। पूछताछ में परवेज में पुलिस को बताया कि वह ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए चोरी का सामान खरीदता है।

पुलिस ना पकड़े इसलिए चोरी के सामान को गलाकर उसकी आकृति तक बदल देता है। यह चोरी का पाइप उसे किसी राह चलते आरोपित ने बेचा था। एसीपी ने बताया कि आरोपित चोर की भी पुलिस तलाश कर रही है।
चार साल पहले यूपीएटीएस की पकड़ से हुआ था फरार

आरोपित परवेज पूर्व में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल रहा था। चार साल पहले उसे पकड़ने के लिए यूपीएटीएस ने कलछीना गांव में दबिश दी थी। रात में जब एटीएस उसे पकड़कर ले जाने लगी तो महिलाओं ने टीम को घेर लिया। इसी बीच परवेज फरार हो गया था।
Pages: [1]
View full version: पहले रहा पीएफआई का पश्चिमी प्रभारी, अब खरीद रहा था चोरी का माल; गाजियाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com