deltin55 Publish time 2026-1-18 08:46:00

पीलीभीत के बरखेड़ा में इंडियन बैंक में चोरी का प्रयास:अलार्म बजने पर पहुंची पुलिस, कोहरे का फायद उठाकर चोर फरार


पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के पौटाकला स्थित इंडियन बैंक में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया। हालांकि, बैंक के सुरक्षा तंत्र और पुलिस की मुस्तैदी के कारण चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा।

इंडियन बैंक की पौटाकला शाखा के प्रबंधक पंकज कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि यह घटना 19 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे हुई। एक अज्ञात व्यक्ति ने बैंक के सुरक्षा घेरे को तोड़कर भीतर प्रवेश किया और चोरी के इरादे से सामान खंगालने लगा।

जैसे ही बदमाश ने बैंक के भीतर संदिग्ध गतिविधि की, बैंक का सुरक्षा अलार्म (सायरन) बजने लगा। अलार्म की आवाज सुनकर आसपास गश्त कर रही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी और अलार्म के शोर से घबराकर चोर बैंक से कोई भी कीमती सामान या नकदी नहीं ले जा सका।

बताया गया है कि क्षेत्र में भारी कोहरा होने के कारण दृश्यता कम थी, जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोर अंधेरे और धुंध में फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था। बैंक की संपत्ति और लॉकर पूरी तरह सुरक्षित पाए गए।

https://www.deltin51.com/url/picture/slot3485.png
Pages: [1]
View full version: पीलीभीत के बरखेड़ा में इंडियन बैंक में चोरी का प्रयास:अलार्म बजने पर पहुंची पुलिस, कोहरे का फायद उठाकर चोर फरार