Chikheang Publish time 1 hour(s) ago

पटौदी-जटौली मंडी में आवारा पशुओं का आतंक, बढ़ रहा हादसों का खतरा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/fff-(17)-1768706922298.webp

पटौदी-जटौली मंडी में आवारा जानवरों से लोग परेशान हैं।



जागरण संवाददाता, पटौदी। पटौदी-जटौली मंडी नगर परिषद क्षेत्र में आवारा जानवरों की समस्या गंभीर होती जा रही है। मुख्य सड़कों, बाजारों और रिहायशी इलाकों में घूमने वाले आवारा मवेशियों और अन्य जानवरों के झुंड आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। ये जानवर अक्सर सड़कों पर घूमते रहते हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये जानवर अक्सर आपस में लड़ते हैं, जिससे सड़कों पर अफरा-तफरी मच जाती है। कई घटनाओं में, जानवर अचानक गाड़ियों के सामने आ गए, जिससे दोपहिया और चार पहिया वाहनों के ड्राइवरों को चोटें आईं। हालांकि, इन जानवरों को पकड़ा नहीं गया है और न ही गौशाला भेजा गया है।

लोगों का आरोप है कि वे लंबे समय से नगर परिषद और चुने हुए प्रतिनिधियों से आवारा जानवरों को पकड़कर गौशाला भेजने की मांग कर रहे हैं। चुनाव से पहले, कुछ पार्षदों ने इस समस्या को हल करने का वादा भी किया था, लेकिन चुनाव के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी सड़कों पर चलना जोखिम भरा हो गया है।


नगर परिषद क्षेत्र में आवारा जानवरों के कारण कई दुर्घटनाएं हुई हैं, और लोग घायल हुए हैं। नगर परिषद ने अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं किया है।

-सतपाल चौहान, पूर्व बैंक मैनेजर

सड़कों पर बैठे आवारा जानवर अक्सर अचानक गाड़ियों के सामने आ जाते हैं। वे बच्चों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। नगर परिषद को उन्हें गौशाला भेजना चाहिए।

-सुरेश यादव, समाज सेवक

नगर परिषद को आवारा जानवरों को पकड़ना चाहिए, जो लोगों के लिए एक बड़ी सिरदर्द बन गए हैं और बड़ी संख्या में सड़कों पर घूम रहे हैं, और उन्हें गौशाला भेजना चाहिए। तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए।

- चंद्रभान सहगल, पूर्व अध्यक्ष, पटौदी नगर पालिका और नगर पार्षद

सड़कों और गलियों में घूमने वाले आवारा जानवर ड्राइवरों के साथ-साथ पैदल चलने वालों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। नगर परिषद को उन्हें जल्द से जल्द पकड़कर गौशाला भेजना चाहिए।

-आनंद भूषण, पार्षद

आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए नया टेंडर जारी किया जा रहा है। उन्हें जल्द ही पकड़कर गौशाला भेज दिया जाएगा।

-संदीप मलिक, कार्यकारी अधिकारी, पटौदी-जटौली मंडी नगर परिषद
Pages: [1]
View full version: पटौदी-जटौली मंडी में आवारा पशुओं का आतंक, बढ़ रहा हादसों का खतरा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com