LHC0088 Publish time 1 hour(s) ago

ये हैं Redmi के नए ईयरबड्स, कीमत करीब 1,700 रुपये; 36 घंटे तक चलेगी बैटरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/17/article/image/Redmi-Buds-8-Lite--1768671315278.webp

Redmi Buds 8 Lite को लॉन्च किया गया है।



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi Buds 8 Lite को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में बीते दिनों लॉन्च किया गया। इस ट्रू वायरलेस स्टीरियो हेडसेट में एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और एप-बेस्ड कंट्रोल का सपोर्ट है। इन ईयरबड्स में 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर, AI-असिस्टेड कॉल नॉइज रिडक्शन और मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट है। ये लेटेस्ट ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग, वॉटर रेजिस्टेंस और एक कंपैनियन एप के जरिए साउंड कस्टमाइजेशन भी देते हैं। कंपनी ने अभी तक ये कन्फर्म नहीं किया है कि ये ईयरफोन भविष्य में भारत में आएंगे या नहीं।
Redmi Buds 8 Lite की कीमत और उपलब्धता

Redmi Buds 8 Lite की कीमत सिंगापुर में SGD 24.90 (लगभग 1,700 रुपये) है। ये ईयरबड्स ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और इन्हें ऑफिशियल Xiaomi वेबसाइट से बेचा जा रहा है।

Xiaomi, Redmi Buds 8 सीरीज खरीदने पर ग्राहकों को बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के दो महीने का Spotify Premium सब्सक्रिप्शन देगा और इस ऑफर को 8 अगस्त, 2026 तक Xiaomi Earbuds एप के जरिए रिडीम करना होगा।

https://i02.appmifile.com/mi-com-product/fly-birds/redmi-buds-8-lite/pc/b8b0bc4c2d6f6c518decb8efeb626620.png?f=webp
Redmi Buds 8 Lite के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नए Redmi Buds 8 Lite हेडसेट में 12.4mm टाइटेनियम-डायाफ्राम डायनेमिक ड्राइवर हैं। ये ईयरबड्स SBC और AAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। Xiaomi का कहना है कि यूजर्स पांच प्रीसेट EQ मोड का इस्तेमाल करके साउंड आउटपुट को एडजस्ट कर सकते हैं या Xiaomi Earbuds एप के जरिए कस्टमाइज्ड इक्वलाइजर सेटिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Redmi Buds 8 Lite में 42dB तक का हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन है। इनमें कॉल के लिए डुअल-माइक्रोफोन AI-बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन भी शामिल है। एक डेडिकेटेड विंड-नॉइज रिडक्शन स्ट्रक्चर और एल्गोरिदम 6m/s तक की स्पीड पर हवा के इंटरफेरेंस को कम करने में मदद करता है, जिससे बाहर इस्तेमाल के दौरान कॉल की क्लैरिटी बेहतर होती है।

Redmi Buds 8 Lite में कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.4, डुअल-डिवाइस पेयरिंग और कॉल के दौरान ऑटोमैटिक डिवाइस स्विचिंग शामिल हैं। ये कम्पैटिबल Android डिवाइस के साथ क्विक सेटअप के लिए Google Fast Pair को सपोर्ट करता है।

Xiaomi Earbuds एप यूजर्स को ANC मोड, EQ सेटिंग्स, टच कंट्रोल और फर्मवेयर अपडेट मैनेज करने की सुविधा देता है। टच कंट्रोल से यूजर्स ऑडियो प्ले या पॉज कर सकते हैं, कॉल मैनेज कर सकते हैं, ट्रैक स्किप कर सकते हैं और नॉइज कंट्रोल मोड टॉगल कर सकते हैं।

हर Redmi Buds 8 Lite ईयरफोन में 45mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 475mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये हेडसेट एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है और चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे तक चलता है। कंपनी के मुताबिक, फास्ट चार्जिंग फीचर से 10 मिनट चार्ज करने पर दो घंटे तक की लगातार बैटरी लाइफ मिलती है। चार्जिंग केस में USB टाइप-C पोर्ट है।

Redmi Buds 8 Lite डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। हर ईयरबड का वजन 4.5g है और चार्जिंग केस का वजन 35.2g है, जिससे कुल वजन लगभग 45.3g हो जाता है।

यह भी पढ़ें: फेकें नहीं! अपने पुराने फोन को बनाएं स्मार्ट CCTV कैमरा; बिना पैसे खर्च किए अपने घर रहेगा सेफ
Pages: [1]
View full version: ये हैं Redmi के नए ईयरबड्स, कीमत करीब 1,700 रुपये; 36 घंटे तक चलेगी बैटरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com