cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

सोनीपत के IMT चौराहे पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, अपराधी अंकित रिधाऊ के पैर में लगी गोली; हथियार बरामद

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/dd-(2)-1768707963865.webp

सोनीपत के खरखौदा में सोहटी गांव के पास सीआईए-1 टीम और कुख्यात अपराधी अंकित रिधाऊ के बीच मुठभेड़ हुई। जागरण



जागरण संवाददाता, खरखौदा। सोहटी गांव में IMT चौराहे के पास CIA-1 टीम और एक अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। गोलीबारी के दौरान, कुख्यात अपराधी अंकित रिधाऊ के पैरों में गोली लगी। घायल अपराधी को इलाज के लिए खरखौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, अंकित रिधाऊ पर लूट और हत्या की कोशिश के आधे दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। दो हफ्ते पहले मुरथल टोल प्लाजा के पूर्व मैनेजर पर हुए जानलेवा हमले के सिलसिले में दर्ज FIR में भी उसका नाम था, जब वह कोर्ट में गवाही देने जा रहा था। पुलिस इस मामले में उसकी तलाश कर रही थी।

CIA-1 टीम को सूचना मिली कि आरोपी सोहटी गांव के पास मौजूद है। इस सूचना के आधार पर, इंचार्ज बीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, और गोली आरोपी के पैर में लगी। घटना के बाद पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है और आरोपी से पूछताछ के बाद अन्य अपराधों के बारे में और जानकारी सामने आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: एनएच-44 देश का सबसे असुरक्षित हाईवे, 40 किमी में 200 से ज्यादा अवैध कट; पैदल चलने वाले हर पल खतरे में
Pages: [1]
View full version: सोनीपत के IMT चौराहे पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, अपराधी अंकित रिधाऊ के पैर में लगी गोली; हथियार बरामद

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com