cy520520 Publish time 1 hour(s) ago

ईरान में फंसे हैं 16 भारतीय नाविक, 1 महीने से लगा रहे मदद की गुहार; वापस लाने के लिए सरकार कर रही ये उपाय

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Indian-sailors-Iran-1768708080949.webp

ईरान में फंसे 16 भारतीय नाविकों की रिहाई के प्रयास जारी (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान में पिछले महीने जब्त किए गए एक कमर्शियल जहाज पर सवार 16 भारतीय क्रू मेंबर्स की मदद के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है।

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को साफ किया कि वह ईरानी अधिकारियों पर दबाव बनाए रखेगा ताकि भारतियों को जल्द से जल्द कॉन्सुलर एक्सेस मिल सके।
जहाज की जब्ती और प्रारंभिक कार्रवाई

दूतावास के अनुसार, एमटी वैलेंट रोर नाम के इस जहाज को 14 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। इसकी जानकारी मिलते ही, बंदर अब्बास में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने फौरन कदम उठाया।

दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा, \“बंदर अब्बास में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने तुरंत ईरान सरकार को पत्र लिखकर क्रू को कॉन्सुलर एक्सेस देने की मांग की।\“

इसके बाद, यह अनुरोध कई बार दोहराया गया। राजनयिक पत्रों के अलावा, बंदर अब्बास और तेहरान में व्यक्तिगत बैठके की गई, जिसमें राजदूत स्तर की चर्चाएं भी शामिल रहीं।

दूतावास का मानना है कि यह मुद्दा ईरान की न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत आएगा, लेकिन भारतीय पक्ष इस प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दे रहा है।
चालक दल की स्थिति और सहायता प्रयास

दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से अनुरोध किया है कि भारतीय क्रू मेंबर्स को भारत में अपने परिवारों से संपर्क करने की अनुमति दी जाए। साथ ही, जहाज की मालिक कंपनी, जो संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है, से भी 15 दिसंबर को संपर्क साधा गया।

दूतावास ने कंपनी के ईरान स्थित एजेंटों से बात की ताकि जहाज को आवश्यक खाद्य सामग्री, पानी और ईंधन उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावा, ईरानी अदालतों में भारतीय क्रू मेंबर्स के लिए कानूनी सहायता का इंतजाम किया जा रहा है।

दूतावास ने बताया, \“जहाज से खाने और पानी का स्टॉक कम होने की जानकारी मिलने पर, मिशन ने जनवरी की शुरुआत में ईरानी नौसेना से दखल देकर खाने और पानी की इमरजेंसी सप्लाई का इंतजाम करवाया।\“

दुबई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास भी जहाज की मालिक कंपनी पर दबाव बना रहा है ताकि कानूनी मदद मिल सके।
Pages: [1]
View full version: ईरान में फंसे हैं 16 भारतीय नाविक, 1 महीने से लगा रहे मदद की गुहार; वापस लाने के लिए सरकार कर रही ये उपाय

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com