दिल्ली के शाहीनबाग और अबुल फजल एन्क्लेव में नाले की समस्या होगी दूर, सांसद ने समाधान के लिए मांगा इस्टीमेट
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Shaheen-Bagh-1768708705906.webpशाहीनबाग व अबुल फजल इन्क्लेव में सीवर और नाला ओवरफ्लो होने की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते लोग। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। ओखला विधानसभा क्षेत्र में अबुल फजल एन्क्लेव व शाहीनबाग में नाले की समस्या के समाधान के लिए पूर्वी दिल्ली सांसद हर्ष मल्होत्रा ने इस्टीमेट मांगा है। समस्या को लेकर 16 दिन से धरने पर बैठे शहजाद अली इदरीसी ने बताया कि नाले के संदर्भ में पूर्वी दिल्ली सांसद से भी वार्ता की गई।
उन्होंने बताया कि निगम पार्षद या विधायक द्वारा अपने लैंड फंड, जिसमे सड़क नाले को दुरुस्त करने का फंड आता है, उसमें शाहीन बाग कब्रिस्तान नाला और हरि कोठी रोड को बनाने के लिए कोई इस्टीमेट अभी तक नहीं दिया गया है। यदि उनकी ओर से इस्टीमेट दिया जाता है तो प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निदान कराने के प्रयास किए जाएंगे।
शाहीनबाग और अबुल फजल एन्क्लेव के लोग ढाई महीने से सड़क पर नाले का पानी भरा होने से परेशान हैं। यही समस्या तीन महीने पहले बगल के जसोला विहार गांव में भी थी। उस समय क्रिब्स हास्पिटल के पास कचरे से जाम पुलिया को तोड़कर आधा पानी पाइपलाइन के जरिए शाहीनबाग नाले में डायवर्ट किया गया।
जसोला के मुकाबले अबुल फजल एन्क्लेव का इलाका करीब छह फीट नीचे है। इसके चलते नाले का पानी बैक होकर सड़क पर भरा है। समस्या को लेकर दो जनवरी से लोग कब्रिस्तान के पास विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ धरनारत हैं।
लोगों का मानना है कि पुलिया फिर से बनाकर जसोला नाले का पूरा ट्रीटेड पानी सिंचाई विभाग की नहर में छोड़ने से ही स्थायी समाधान संभव है। धरने में जावेद हसन खान, बाबर खान, अजीम सैफी, दिलशाद, खामिश चौधरी, शबनम खान आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- \“सड़क पर चल नहीं सकते, हालात बहुत ही खराब...\“, शाहीन बाग की समस्या पर दिल्ली HC का DJB को कार्रवाई का आदेश
यह भी पढ़ें- दो महीने से सड़क पर नाले का पानी, अबुल फजल और शाहीनबाग की तीन लाख की आबादी झेल रही परेशानी
यह भी पढ़ें- शाहीनबाग में सीवर ओवरफ्लो से मचा हाहाकार, लोगों का आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ प्रदर्शन
Pages:
[1]