LHC0088 Publish time 2 hour(s) ago

IPO News: अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं 4 नए आईपीओ, पैसा रखें तैयार; चेक करें किसका GMP सबसे ज्यादा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/upcoming-ipo-4-ipos-1768709049031.webp

अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं 4 आईपीओ



नई दिल्ली। अगले हफ्ते 4 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) खुलने जा रहे हैं। इनमें से 3 एसएमई आईपीओ होंगे, जबकि एक आईपीओ मेनबोर्ड का होगा। एसएमई आईपीओ में डिजिलॉजिक सिस्टम्स (Digilogic Systems IPO), केआरएम आयुर्वेद (KRM Ayurveda IPO) और शायोना इंजीनियरिंग (Shayona Engineering IPO) के पब्लिक इश्यू शामिल हैं। वहीं मेनबोर्ड आईपीओ शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज (Shadowfax Technologies IPO) का होगा। आगे जानिए इन चारों आईपीओ की डिटेल और चेक करें कि किसका GMP सबसे अधिक है।
Digilogic Systems IPO

डिजिलॉजिक सिस्टम्स का एसएमई आईपीओ 20 जनवरी को खुलकर 22 जनवरी को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 98-104 रुपये है, जबकि लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकेगा। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी फिलहाल जीरो है।
Shadowfax Technologies IPO

इस कंपनी का मेनबोर्ड आईपीओ 20 जनवरी को खुलकर 22 जनवरी को ही बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 118-124 रुपये है, जबकि लॉट साइज 120 शेयरों की है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इस कंपनी का जीएमपी फिलहाल 9 रुपये है।
KRM Ayurveda IPO

केआरएम आयुर्वेद का एसएमई आईपीओ 21 जनवरी को खुलकर 23 जनवरी को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 128-135 रुपये है, जबकि लॉट साइज 1000 शेयरों की है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 20 रुपये चल रहा है।
Shayona Engineering IPO

शायोना इंजीनियरिंग का एसएमई आईपीओ 22 जनवरी को खुलकर 27 जनवरी को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 140-144 रुपये है, जबकि लॉट साइज 1000 शेयरों की है। इंवेस्टरगेन के अनुसार इसका जीएमपी 0 है।

ये भी पढ़ें - इंफोसिस Q3 नतीजे: मुनाफा गिरा पर रेवेन्यू बढ़ा, अब शेयर खरीदें या नहीं? जानें एक्सपर्ट्स की राय

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: IPO News: अगले हफ्ते खुलने जा रहे हैं 4 नए आईपीओ, पैसा रखें तैयार; चेक करें किसका GMP सबसे ज्यादा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com