जालंधर एनकाउंटर: केसर धामी हत्याकांड के फरार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोलियां
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/Jalandhar-encounter-(1)-1768709360705.webpपुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई के दौरान दो बदमाशों की टांगों में लगी गोलियां।
संवाद सहयोगी, जालंधर। आदमपुर पुलिस ने बावा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास हुई हत्या मामले में फरार चल रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया है।
पुलिस ने डरौली कलां के पास मौजूद थी, जहां पुलिस को इनपुट मिला था कि दो दिन पहले बावा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर गांव सदरा सोढ़ियां बुल्लोवाल के रहने वाले 22 वर्षीय केसर धामी की गोलियां मार हत्या कर भागा जस्सा और उसका साथी इलाके में हथियार छुपा कर भागे हैं और वह हथियार लेने के लिए आ रहे है, जिसके बाद पुलिस ट्रैप लगाकर खड़ी हुई थी।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-18-at-9.26.15-AM-1768709389847.jpeg
हथियार उठाने के बाद दोनों आरोपी डरौली कलां से जा रहे थे कि पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान आरोपी के रुकने का इशारा किया तो दोनों ने पुलिस की गाड़ी और पुलिस के ऊपर चार रौंद गोलियां चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान गोलियां चलाई तो गोलियां दोनों आरोपियों की टांगों में लगी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पुलिस दोनों आरोपियों के पास वारदात में इस्तेमाल किए दो पिस्तौल बरामद किए और उसे इलाज के लिए नजदीकी सिविल अस्पताल में पहुंचा दिया है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि बीते दिन पहले आदमपुर की संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर दोपहर पुरानी रंजिश के चलते आरोपी जस्सा साथी सहित बाइक सवार केसर धामी के सिर पर गोलियां मार मौके से भाग गया था।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-18-at-9.26.15-AM-(1)-1768709420408.jpeg
गोली चलाने के बाद दोनों आरोपी डकौली कला में हथियार छुपाकर भागे थे, जिसके बाद उनकी टीम डरौली कलां में ट्रैप लगाकर छुपी हुई थी। सुबह दोनों आरोपी हथियार उठाने के लिए मौके पर आए और दोनों बाइक पर भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रोकने का इशारा किया तो दो उन्हें पुलिस की गाड़ी पर गोलियां दी। पुलिस ज़बानी कार्रवाई के दौरान दोनों को दबोच लिया।
बता दें कि दो दिन पहले आदमपुर की संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के बाहर दोपहर तीन बजे चार साल पुरानी रंजिश के चलते बाइक आरोपी जस्सा साथी सहित बाइक सवार केसर धामी के सिर पर गोलियां मार मौके से भाग गया था।
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/18/template/image/WhatsApp-Image-2026-01-18-at-9.26.16-AM-1768709435159.jpeg
गोलियां चलने के बाद आस पास के लोगों के भीड़ जमा हो गई थी, जिन्होंने घायल हालत में युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां डॉक्टरों ने गांव सदरा सोढ़ियां बुल्लोवाल के रहने वाले 22 वर्षीय केसर धामी को मृत घोषित कर दिया था। गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आदमपुर पुलिस जांच में जुट गई थी।
Pages:
[1]