Chikheang Publish time 2 hour(s) ago

Delhi AQI: दिल्ली में जहरीली धुंध के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड का डबल अटैक, फिर से लागू हुआ GRAP-4

Delhi AQI Today: रविवार की सुबह दिल्लीवासियों के लिए दोहरी मुसीबत लेकर आई। राजधानी जहरीली धुंध की घनी चादर में लिपटी रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीरतम स्तर पर पहुंच गया। आनंद विहार में AQI का स्तर 489 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इसके साथ ही, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, क्योंकि न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है। प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज-4 लागू कर दिया गया है।



खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, GRAP-4 लागू



दिल्ली की हवा आज सुबह \“दमघोंटू\“ श्रेणी में बनी रही। प्रदूषण के कारण विजबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे यातायात पर बुरा असर पड़ा। आनंद विहार में सुबह 6:30 बजे AQI 489 दर्ज किया गया। वजीरपुर, रोहिणी, पंजाबी बाग और द्वारका जैसे 31 अन्य स्टेशनों पर भी स्थिति \“गंभीर\“ (450+) रही। GRAP-4 के तहत दिल्ली में निर्माण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। केवल आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों और इलेक्ट्रिक/CNG गाड़ियों को प्रवेश की अनुमति है। इसके साथ ही कक्षा 5 तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्देश दिया गया है।




संबंधित खबरें
Weather Update: दिल्ली-NCR और इन राज्यों में अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड और बारिश, IMD का अलर्ट जारी अपडेटेड Jan 18, 2026 पर 10:08 AM
\“केंद्रीय एजेंसियों से बचाएं\“ स्टेज पर बैठे थे चीफ जस्टिस सूर्यकांत, CM ममता बनर्जी ने की ये अपील अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 10:48 PM
सीएम भगवंत मान ने अमित शाह से मिलकर इस एक्ट 2025 का किया विरोध, किसानों को लेकर जताई चिंता अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 10:28 PM

शीतलहर और घने कोहरे का रेड अलर्ट



प्रदूषण के साथ-साथ ठंड ने भी रिकॉर्ड तोड़ना शुरू कर दिया है। सफदरजंग जैसे इलाकों में पारा सामान्य से काफी नीचे है। सफदरजंग में 4.4°C और आयानगर में 4.9°C न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। IMD ने दक्षिण-पूर्व, मध्य और नई दिल्ली सहित कई हिस्सों के लिए कोहरे का \“रेड अलर्ट\“ जारी किया है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विजबिलिटी घटकर 350 मीटर रह गई, जिससे उड़ानों में देरी हुई। स्काईमेट के अनुसार, 20 जनवरी तक तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है और हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है।



GRAP Stage 4 के तहत क्या बंद है और क्या खुला?



दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए GRAP Stage 4 लागू कर दिया गया है, जिसके तहत सभी निजी और सरकारी निर्माण व ध्वस्तीकरण कार्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यातायात के मोर्चे पर, दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल कारों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक है, और केवल आवश्यक वस्तुओं वाले या इलेक्ट्रिक व सीएनजी ट्रकों को ही शहर में आने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही, बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूलों को हाइब्रिड मोड पर चलाने का निर्देश दिया गया है, जिसमें कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए फिलहाल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
Pages: [1]
View full version: Delhi AQI: दिल्ली में जहरीली धुंध के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड का डबल अटैक, फिर से लागू हुआ GRAP-4

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com