रामपुर में कोहरे के कारण भीषण हादसा: पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, रांग साइड आए ऑटो की बाइक से टक्कर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/18/article/image/accident-ra-1768712226593.webpघटनास्थल पर मौजूद भीड़ व पुलिस कर्मी।
जागरण संवाददाता, रामपुर। हाइवे पर घने कोहरे के कारण हुए हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों घर से मजदूरी करने के लिए जा रहे थे।
हादसा शहजादनगर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह नौ बजे हुआ। मिलक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाडपुर का मझरा निवासी मान सिंह अपने बेटे सूरज और भतीजे कल्यान के साथ बाइक से रामपुर में मजदूरी करने जा रहे थे। शहजादनगर ओवरब्रिज पर घने कोहरे में रांग साइड आटो सामने आ गया और बाइक में टक्कर मार दी।
पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत
हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कल्यान ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। शहजादनगर थाना पुलिस भी आ गई। हादसे के बाद वहां जाम लग गया। पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को ओवरब्रिज के नीचे से निकलवाकर यातायात सुचारू कराया।
हादसे के बाद ऑटो चालक फरार
थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह का कहना है घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया। ऐसा अनुमान है कि कोहरे के कारण ऑटो चालक भी रास्ता भटक कर रांग साइड चला गया होगा। मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल पर हेलमेट नहीं मिला है। इससे लगता है कि बाइक सवार में किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था।
Pages:
[1]